हवाओं में रखा है रंगों को उछाल कर। करीब तुम आओ थोड़ा सा संभाल कर। कही तुम्हारा दिल ना ले जाऊं मैं, आज तुम्हारे सीने से निकाल कर। सिर्फ तेरे ही रंग में रंगना है मुझे मेरी जान ऐसा कुछ तो कमाल कर मैं बन जाऊं कान्हा और तू मेरी राधा रानी ख्वाइश पूरी कर दे, ना जाना तू टाल कर। आज तो बस हर रंग में रंग दे मुझे नीला पीला हरा गुलाबी और लाल कर। इतना रंग जाऊं आज मैं तेरे रंग में सिर्फ तू ही दिखे मुझे ऐसा मेरा हाल का। ©sanjay kushekar #sanjaykushekar #shayari #gajhal