Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशियां आयी और चले गयी पास रह गई तो सिर्फ वही पुरा

खुशियां आयी और चले गयी
पास रह गई तो सिर्फ वही पुरानी उदासी
 जिसे तुमने बरसों पहले मुझे तोहफे में दिया था
 देखो ना...
आज अरसा बीत गया पर तुम्हारे दिए तोहफे में
 किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ
 आज भी वही एहसास जुड़ा हुआ है
 तुमसे और तुम्हारे दिए तोहफ़े से
कभी कभी सोचती हूँ कि
इस बेजान तोहफ़े की उम्र आख़िर कितनी हैं
क्या इसका अंत भी मेरे साथ लिखा हैं
क्या वक़्त इसका अंत मुझसे पहले नहीं कर सकता
🥺🥺

©Sonu Goyal
  #Darbar_E_Dil 
#outofsight