Find the Best Darbar_E_Dil Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdarbar love shayri 0, zaid darbar and gauhar khan, gauhar khan and zaid darbar, darbar full hd movie download in hindi, darbar full movie in hindi download,
Sonu Goyal
बंद दरवाजे से आती हुई हवा घर में कैद उन पंछियो को उड़ने कहती हैं जिनके पंख होते हुए भी खुद को अपाहिज़ मान बैठे हैं ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #Glazing
Sonu Goyal
मौत की कगार पे आ पहुँची हैं ज़िंदगी और लोग कहते मुस्कुराते रहो अरे पहले ये बताओ की वज़ह क्या बताऊँ मुस्कुराने की क्योंकि ज़माने को दर्द दिखाई नहीं देता और ख़ुशी की वजह पूछने में देरी नहीं होती ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #essenceoftime
Sonu Goyal
शायद कतरा कतरा में बहती हैं उसके मन की भावनाएँ तभी तो कभी मेरे किनारे रुकती नहीं और जहाँ रुकती हैं वहाँ मैं नहीं होती पता नहीं कोई ठिकाना भी हैं या नहीं या आज भी तलाश हैं उसे किसी ख़ास की जहाँ उसके मन को सुकून मिल जाएँ ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #Apocalypse
Sonu Goyal
Nature Quotes पता ही नहीं चलता ख़ुशियाँ कब आती हैं और कब चले जाती हैं कभी कभी मन को शांत कर सोचो तो लगता हैं जो हवा मुझे कुछ पल छुकर सुकून देती हैं वही हवा मेरे पास आयी खुशियों को अपने साथ बहा ले गयी और मेरे पास छोड़ गयी उदासी भरे लम्हों में फ़िर एक दफ़ा ख़ुशियों का इंतज़ार ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #NatureQuotes
Sonu Goyal
अंतिम यात्रा में सभी साथ होते हैं पर अफ़सोस उस साथ को कोई नहीं देख पाता जीवन के इस पड़ाव में सब कुछ होते हुए भी उसे अकेले ही चलना होता हैं ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #essenceoftime
Sonu Goyal
कुछ कहानियों का अन्त जैसा हम सोचते हैं वैसा नहीं होता हैं बल्कि वो कहानी ऐसा रूप ले लेती हैं जिसे हम याद तो करते हैं पर दुख के साथ क्योंकि उस कहानी से हमारा किरदार मिट चुका होता हैं रह जाती हैं हमारे पास सिर्फ़ कुछ पन्नो में लिखी वो अधूरी कहानी जिसके अल्फाज़ हमारे होते हुए भी हमारी सोच से नहीं मिलती ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #loversday
Sonu Goyal
खुशियां आयी और चले गयी पास रह गई तो सिर्फ वही पुरानी उदासी जिसे तुमने बरसों पहले मुझे तोहफे में दिया था देखो ना... आज अरसा बीत गया पर तुम्हारे दिए तोहफे में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ आज भी वही एहसास जुड़ा हुआ है तुमसे और तुम्हारे दिए तोहफ़े से कभी कभी सोचती हूँ कि इस बेजान तोहफ़े की उम्र आख़िर कितनी हैं क्या इसका अंत भी मेरे साथ लिखा हैं क्या वक़्त इसका अंत मुझसे पहले नहीं कर सकता 🥺🥺 ©Sonu Goyal #Darbar_E_Dil #outofsight