Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायरी क्या हैं? शायरी उर्दू भाषा की एक कला है जिसम

शायरी क्या हैं? शायरी उर्दू भाषा की एक कला है जिसमें भावनाओं, अनुभवों, विचारों या जीवन के तथ्यों को सुंदर शब्दों में व्यक्त किया जाता है। यह एक कविता की तरह होती है, लेकिन इसमें कुछ खास गुण होते हैं जैसे कि इसमें आसान भाषा का उपयोग, संक्षिप्त वाक्य, स्वर्णिम बोध के उपयोग, सुंदर ताल, उच्चारण का ध्यान आदि। इसके अलावा शायरी का मुख्य उद्देश्य भावनाओं या विचारों को सामान्य भाषा के माध्यम से अधिक संवेदनशील बनाना होता है। इसलिए, शायरी का महत्वपूर्ण अंश उसकी संवेदनशीलता और भावनाओं को जागृत करने में होता है। शायरी को कहने और लिखने वाले को शायर (poet) कहां जाता हैं। शायरी एक उर्दू विधि का प्रचलित नाम है जिसे कई तरह से जाना जाता जाता हैं।

मेरे मित्र हिटलर को समर्पित

©Lalit Saxena
  #hitlar