Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love छोड़ो ना ये सफ़ेद बालो की फ़ि

Person's Hands Sun Love छोड़ो ना
ये सफ़ेद बालो की फ़िक्र
कोई तो होगा 
जो तुम्हारी माथे की बिंदी पर मरता होगा
छोड़ो ना
बढ़ते हुए वजन की फ़िक्र
कोई तो होगा जो
सिर्फ तुम्हारे खूबसूरत दिल पर मरता होगा
छोड़ो ना
ये गालो पर आने वाली सिलवटो की फ़िक्र
कोई तो होगा जो सिर्फ
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पर मरता होगा
छोड़ो ना
तुम वही करो
जिससे तुम्हारी दिल को खुशी मिले
क्योंकि कोई तो होगा
जो सिर्फ तुम्हारे ख़ुश होने पे मरता होगा

©Bindass writer
  #patni