""कालों के काल महाकाल है शिव देवों में देव महादेव है शिव नारी के अस्तित्व को धारे अर्धनारीश्वर है शिव भस्म धारी भोले भंडारी है शिव गौरी मां के प्रिय शिव अवतारी है शिव जग के पालन हारी है शिव गिरधर गोपाल नटवारी है शिव त्रिनेत्र चंद्रमुखी ललाट सर्प गले हार रुद्राक्ष धारी रूद्र अवतार जय हो जय हो महाकाल कालों के काल महाकाल है शिव ।"" कंचन यादव #Shiva #कालों के काल महाकाल 🙏🙏🙏🙏