लगे रहो - डटे रहो--- गहराते अंधेरो मे बस्ते मे सपने लेकर दिनभर मेहनत करके घर लौटते हुए थकान महसूस नही होती थकान तो सड़को पर बिछी सवालिया नजरो से होती है पर हे!विद्यार्थी तुम डटे रहना जैसे तिनके तिनके से घोंसला बनता है वैसे ही रोज रोज अथक मेहनत से तुम्हारे सपने भी उड़ान भरेगे ©purvarth #mppsc