Nojoto: Largest Storytelling Platform

"युवा" किसी भी देश की तरक्की के तभी आसार हैं, जब

"युवा"

किसी भी देश की तरक्की के तभी आसार हैं,
जब वहाँ के युवाओं के उच्चतम विचार हैं..!

देश के लिए योगदान बनाएगा बड़ा महान,
खूबियों का करना सही ढंग से प्रचार है..!

ख़ामियों को खोज़ना बना कर नई योज़ना,
दूर करने सभी तरह के विकार हैं..!

विकास की राह पे निकलना है जो हमको,
युवाशक्ति माध्मम उन्नति का प्रसार है..!

राय मशवरा लेना जरुरी है बुजुर्गों का पर,
युवाओं का आत्मविश्वास सभी आँकड़ों के पार है..!

महत्त्व देना होगा युवाओं को सर्वप्रथम,
देश की तरक्की का एक ये भी प्रकार है..!

तरह तरह की नीतियों को लागू करना ही काफी नहीं,
सोच समझ कर करना संग कार्य साकार है..!

बुलंदियों पर पहुँचना आसान है नहीं पर,
देना देश की प्रगति को आकार है..!

युवाशक्ति ही गौरव हैं देश के लिए सर्वदा,
और युवा ही देश की प्रगति के आधार हैं..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #ArabianNight #yuva