सच है ये न कोई कहानी, उससे प्यारी और भी कोई, ये बात हमने कभी न मानी, उसके साथ हर पल सुहाना, दिन बीते पर चाहत यही, संग उसके बीते ज़माना, उसके सिवा और कोई न भाए, प्रेम में मेरी अर्धशक्ति कहलाए । देववाणी की यही है वाणी, उससे प्यारी और भी कोई, ये बात,हमने कभी न मानी।। ©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #bestofnojoto #Love #best_of_nojoto #I💖nojoto #india #bharat