Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पंक्तियां हैं जो सभी राहगीरों (IAS Aspirants)

कुछ पंक्तियां हैं जो सभी राहगीरों (IAS Aspirants) को समर्पित है।
        
IAS सिर्फ वो नहीं जिसपे UPSC का ठप्पा लग गया हो,
IAS एक विचार धारा है जो आपके या मेरे अंदर 'विवेक' बन कर बसा हुआ हो सकता है।

जीवनसाथी  चुनने की उम्र में ऑप्शनल चूज कर रहे तो IAS हो तुम।

सुंदर कन्याओं से डेटिंग करने की उम्र में Mains Writing कर रहे हो तो IAS हो तुम।

गुजर रही हसीन रातें, और तुम करते तो  DM से Chief Secretary तक की बड़ी बड़ी बातें,

रात में दिव्यकीर्ति सर के Mock interview के सपने देखते हो तो IAS हो तुम।

सिर्फ़ नौकरी पाने की Race में तो लाखों भीड़ है, इन सभी से दूर "नौकरशाह" बनने निकले हो तो IAS हो तुम।

✍🏻 P.Kumar🍁 #IAS #Aspirants
कुछ पंक्तियां हैं जो सभी राहगीरों (IAS Aspirants) को समर्पित है।
        
IAS सिर्फ वो नहीं जिसपे UPSC का ठप्पा लग गया हो,
IAS एक विचार धारा है जो आपके या मेरे अंदर 'विवेक' बन कर बसा हुआ हो सकता है।

जीवनसाथी  चुनने की उम्र में ऑप्शनल चूज कर रहे तो IAS हो तुम।

सुंदर कन्याओं से डेटिंग करने की उम्र में Mains Writing कर रहे हो तो IAS हो तुम।

गुजर रही हसीन रातें, और तुम करते तो  DM से Chief Secretary तक की बड़ी बड़ी बातें,

रात में दिव्यकीर्ति सर के Mock interview के सपने देखते हो तो IAS हो तुम।

सिर्फ़ नौकरी पाने की Race में तो लाखों भीड़ है, इन सभी से दूर "नौकरशाह" बनने निकले हो तो IAS हो तुम।

✍🏻 P.Kumar🍁 #IAS #Aspirants
pkumar4653821803316

P.Kumar

Bronze Star
New Creator