Nojoto: Largest Storytelling Platform
pkumar4653821803316
  • 219Stories
  • 38.9KFollowers
  • 3.0KLove
    1.2LacViews

P.Kumar

I write to create myself.

https://youtube.com/@p.kumarpoetry

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

White This is for all students 
who are preparing for Competitive exams.

तैयारी की इस दौर में जब तुम देर तक कुर्सी पर बैठ कर पढ़ोगे 
और समय का पता नहीं चलेगा।

 जब अपना विषय ख़त्म करके जब उठोगे...
और पीठ पर दर्द महसूस होगा।

 बेशक तुम आराम करना और खुद से कहना
 कि तेरी ये कमरतोड़ मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी।

©P.Kumar #Student #competition #hardwork
f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

डटे रहना तुम राह मे, चाहे लाख मुसीबतें आएं। 🌊 
तूफानों को तू बता, तेरी उड़ान कितनी ऊंची है। 🦅

©P.Kumar #udaan #Success
f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

White वन की लीला समाप्त कर राम जब अयोध्या जाने लगे।

हनुमान ने रोका बोले प्रभु "ऐसे भक्तों को छोड़कर आप अयोध्या जाओगे
यहां वन दंडकारण्य में साधु संत जीते जी मर जाएंगे।

राम ने कहा "है कपि अगर आज समय पर मैं अयोध्या नहीं जाऊंगा।
बड़ा हठी है भरत मेरा उसे जिंदा ना देख पाऊंगा।"

रघुवर यहां सहस्त्र संत भक्त रहेंगे तेरे आस में।
आप प्रभु हो सूर्यवंश और हम आपके प्रकाश में।

लेकर अपना चरण कमल आपको दंडकारण्य में आना होगा।
दिखा के अपना मनमोहक छवि हमें सीने से लगाना होगा।

राम बोले है पवन पुत्र, इस वन में "मैं श्री कृष्ण बन के आऊंगा।"
द्वापर में साधु सखियां बनेंगी और मैं इनसे रास रचाऊंगा।

©P.Kumar #Ram #hanunan #TuesdayThoughts
f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

White यहां जीतेगा वही जो शांत और धैर्यवान होगा।
क्योंकि जब तुम शांत होते हो, 
पूरे परिस्थिति का आकलन अच्छे से करते हो।
और आपका धैर्य आपको आगे लेके जाता है विजयी बनाता है।

©P.Kumar #Win #patience #peace ❤️
f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

Dear NEET Aspirants

एक दिन वो भी आएगा जब आपका "Oath Ceremony" होगा। जब आप अपने मां पापा के साथ मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरिटम में बैठे होगे। फिर आपका नाम पुकारा जायेगा । और आप आंखों में खुशी के आंसू लिए स्टेज की तरफ बढ़ोगे। आपको Apron पहनाया जायेगा और आपके कंधे पे stethoscope 🩺 रखा जाएगा। आपके अपने खुशी से सराबोर होंगे चारो और खुशियों की हरियाली होगी। उसी दिन आपका ईद और दिवाली होगी।
बस इसी दिन के लिए तो आपको पढ़ना है, अपने और अपनो के लिए कुछ बड़ा करना है।

©P.Kumar For NEET Aspirants future#doctor 🩺❤️

For NEET Aspirants futuredoctor 🩺❤️ #Thoughts

f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

यूं आज बारिश से मौसम सुहाना हुआ है,
तुमसे मिलने का जैसे बहाना हुआ है।

तुम्हें पाने की तलब अब बढ़ गई है जैसे,
तुझे देखे लगता है जमाना हुआ है।

©P.Kumar #rain❤️

rain❤️ #Love #Rain❤️

f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

"जिंदगी"

एक आम जिंदगी भी कितनी खास होती है।
खुदा का एहसास अगर दिन रात होती है।

क्या ये एक वरदान नहीं कि हम अपने परिवार के साथ है।
आज का दिन जो अच्छे से बीता है,फिर शुक्रगुजार हम क्यों नहीं।

हमनें हद से ज्यादा पाने की चाह में खुद में लालच को बो दिया है।
जो चल रही है नायब जिंदगी उसकी खुशी कहीं खो दिया है।

क्यों परेशान रहते है हम आने वाले कल की चाह में।
क्यों मृग तृष्णा में खो जाते हर दफा अपने ही राह में।

हर सुबह ऐसे उठो जैसे फिर से मिली हो नई जिंदगी।
अच्छे बनो, सजदा करो, मुश्कुराओ ये है जिंदगी।

©P.Kumar #life❣️

life❣️ #Poetry

f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

जब आओगे मेरे आशियाने में तुम थोड़ा वक्त लेते आना।
मैं चांद ले आऊंगा, सितारों की रंगोली से तेरे दामन को सजाऊंगा।

जब तुम आओगे मिलने मुझसे अपनी काजल भी साथ लाना।
मैं तुझे गले से लगाकर कोरा कागज़ पे इश्क सजाऊंगा।
❣️

©P.Kumar Ishq❤️#Flower #Love

Ishq❤️Flower Love #Poetry

f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

अपने खूबसूरत किरदार से महकती है महबूब मेरी।
इत्र की जरूरत नहीं, उसकी चरित्र की पवित्रता काफी है।

©P.Kumar #purity 🪷❤️

#purity 🪷❤️ #Poetry

f023a21ec5a8cec43c63821db08380b2

P.Kumar

तेरी बेवफाई को अपनी दरियादिली से मिलाना चाहता हूं।
तुम फिर से कोई जूठ बोलो मैं हां मे हां मिलाना चाहता हूं।

©P.Kumar #feeelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile