Nojoto: Largest Storytelling Platform

काजल जो नैनों में लगे, नैन नक्श निखारे, चार चाँद

काजल जो  नैनों में लगे, नैन नक्श निखारे,
चार चाँद लगे मुखड़ा, हर नैन जिसे निहारे।

काजल लगा  आँखों में, पलकें  जो झुकाये,
महबूब को  अपने वो, पलकों  बीच छुपाये।

काजल  माथे  पर लगे, नज़र  ना लग  पाए,
गालों पर  काजल लगे, सुंदरता को  बढ़ाए।

कजरारे नैना दीवानों के, नज़रों को भरमाए, 
दामन में जो लगे तो, कलंकित ही कहलाए। 🍬 #collabwithपंचपोथी
🍬 विषय - #काजल

🍬 प्रतियोगिता- 11(मुख्य)
🍬 समय - 24 घंटे तक
🍬  collab करने के बाद comment में done लिखे

🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
काजल जो  नैनों में लगे, नैन नक्श निखारे,
चार चाँद लगे मुखड़ा, हर नैन जिसे निहारे।

काजल लगा  आँखों में, पलकें  जो झुकाये,
महबूब को  अपने वो, पलकों  बीच छुपाये।

काजल  माथे  पर लगे, नज़र  ना लग  पाए,
गालों पर  काजल लगे, सुंदरता को  बढ़ाए।

कजरारे नैना दीवानों के, नज़रों को भरमाए, 
दामन में जो लगे तो, कलंकित ही कहलाए। 🍬 #collabwithपंचपोथी
🍬 विषय - #काजल

🍬 प्रतियोगिता- 11(मुख्य)
🍬 समय - 24 घंटे तक
🍬  collab करने के बाद comment में done लिखे

🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।