Nojoto: Largest Storytelling Platform

तने की छाल रुखी हो गई है जड़ो का फैलना अब थम गया है

तने की छाल रुखी हो गई है
जड़ो का फैलना अब थम गया है
टहनियों में लचक बाकी नहीं अब
धरा तन पत्तियों से पट गया है

ज़रा भी जोर से चलती हवा जब
तने का शौर्य परखा जा रहा है
परिंदो पर अभी वरदहस्त उसका
विश्रंभ धारा पर था वो सरका जा रहा है 

आच्छादित फुनगीयाँ जो हरित थी
वेध दिनकर का रोके थी भुजाये
जहाँ विश्राम करते नर, जीव, पक्षी
जहाँ विस्तार था चारों दिशाएँ

स्वर्ण सा था चकमता शीश जिसका
खुश्क पर्वत का चूड़ा हों गया है
छांव थोड़ी वो अब भी दे रहा है
मगर वो पेड़ बूढ़ा हो गया है
#अरविंदठाकोर

©Arvind Thakore #poetey #kavita #life #thoughts #relationship #कविता #ज़िन्दगी #instagram #tree #treeoflife
तने की छाल रुखी हो गई है
जड़ो का फैलना अब थम गया है
टहनियों में लचक बाकी नहीं अब
धरा तन पत्तियों से पट गया है

ज़रा भी जोर से चलती हवा जब
तने का शौर्य परखा जा रहा है
परिंदो पर अभी वरदहस्त उसका
विश्रंभ धारा पर था वो सरका जा रहा है 

आच्छादित फुनगीयाँ जो हरित थी
वेध दिनकर का रोके थी भुजाये
जहाँ विश्राम करते नर, जीव, पक्षी
जहाँ विस्तार था चारों दिशाएँ

स्वर्ण सा था चकमता शीश जिसका
खुश्क पर्वत का चूड़ा हों गया है
छांव थोड़ी वो अब भी दे रहा है
मगर वो पेड़ बूढ़ा हो गया है
#अरविंदठाकोर

©Arvind Thakore #poetey #kavita #life #thoughts #relationship #कविता #ज़िन्दगी #instagram #tree #treeoflife