Nojoto: Largest Storytelling Platform

तकिया ने कहा, मैं जानता हूं यहां सभी सर्वश्रेष्ठ ह

तकिया ने कहा,
मैं जानता हूं यहां सभी सर्वश्रेष्ठ है,
सिर्फ मैं जानता हूं,
आज के आदमी की अनैतिकता,
एक बच्चे की कई दबी इच्छाएं,
एक सन्यासिन आत्मा की इच्छा,
एक तानाशाह का तुड़ा-मुड़ा दिल,
एक लड़की के सामाजिक मानदंड,
एक अकेले प्रेमी की लालसा,
किसी के आंखों के सपने,
जो जिम्मेदारियों से घिरा हुआ है,
सिर्फ मैं जानता हूं,
अनदेखी छोटी कितनी महत्वपूर्ण चीजें,
हारने वाले का डर,
एक विजेता का अकेलापन,
एक बार पूरी हुई इच्छा का खोखलापन,
मैं जानता हूं यहां सभी सर्वश्रेष्ठ है,
तकिया ने कहा !!

©purvarth #तकिया
तकिया ने कहा,
मैं जानता हूं यहां सभी सर्वश्रेष्ठ है,
सिर्फ मैं जानता हूं,
आज के आदमी की अनैतिकता,
एक बच्चे की कई दबी इच्छाएं,
एक सन्यासिन आत्मा की इच्छा,
एक तानाशाह का तुड़ा-मुड़ा दिल,
एक लड़की के सामाजिक मानदंड,
एक अकेले प्रेमी की लालसा,
किसी के आंखों के सपने,
जो जिम्मेदारियों से घिरा हुआ है,
सिर्फ मैं जानता हूं,
अनदेखी छोटी कितनी महत्वपूर्ण चीजें,
हारने वाले का डर,
एक विजेता का अकेलापन,
एक बार पूरी हुई इच्छा का खोखलापन,
मैं जानता हूं यहां सभी सर्वश्रेष्ठ है,
तकिया ने कहा !!

©purvarth #तकिया