Nojoto: Largest Storytelling Platform

धीरे धीरे दफना रही हूं खुद को , तेरी तस्वीर को मिट

धीरे धीरे दफना रही हूं खुद को ,
तेरी तस्वीर को मिटा रही हूं दिल से,
हां विरान सा हो गया है सब तेरे जाने से,
फिर भी खुद को दिलासे देकर समझा रही हूं।
याद है कितने करीब थे हम ,
एक गलतफहमी से सालों का ये रिश्ता अनजान हो गया।
मैं दीवानी बन फिरती रही,
फिर भी मूझे दर्द देकर वो रवाना हो गया।

©meri_diary(R*)
  story'
#Support_Me #loveforever #follow
#like_share_comment  Priyanka Dwivedi shayri walla शिवोम Kundan Dubey Adhura Shayar  Nayana Jha Ambika Jha Kundan Dubey Anuja sharma shraddha  STAR