Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू पता मुकर्रर कर यार मेरे मैं खुद को बेचने को राज

तू पता मुकर्रर कर यार मेरे
मैं खुद को बेचने को राजी हूँ
अब बेपरवाह है जज्बात मेरे
मै खुद को बेचने को राजी हूँ
सुना है वो बाजार सपनो का है
कोई अपना ही खरीददार अपनों का है
मै भी तो अपनों के गम का नवाजी हूँ
बस ,मै खुद को बेचने को राजी हूँ
जो तुमने साथ दिया उसका एहसानमंद हूँ
कभी नूर था निगाहो का आज नजरबन्द हूँ
क्या महसूस हुआ मुझे क्या बताऊ
जो समझना ही ना चाहे उसे क्या समझाऊ
एक मन पूछता है मेरा,क्या याद रखू उन्हें
एक मन पूछता है,क्या भूल जाऊ
इस कश्मकश में भी अब बस खुदसे ही साझी हूँ
हाँ मैं खुद को बेचने को राज़ी हूँ!!!!

©कपिल


 #NojotoQuote ##मेरी कलम से##
तू पता मुकर्रर कर यार मेरे
मैं खुद को बेचने को राजी हूँ
अब बेपरवाह है जज्बात मेरे
मै खुद को बेचने को राजी हूँ
सुना है वो बाजार सपनो का है
कोई अपना ही खरीददार अपनों का है
मै भी तो अपनों के गम का नवाजी हूँ
बस ,मै खुद को बेचने को राजी हूँ
जो तुमने साथ दिया उसका एहसानमंद हूँ
कभी नूर था निगाहो का आज नजरबन्द हूँ
क्या महसूस हुआ मुझे क्या बताऊ
जो समझना ही ना चाहे उसे क्या समझाऊ
एक मन पूछता है मेरा,क्या याद रखू उन्हें
एक मन पूछता है,क्या भूल जाऊ
इस कश्मकश में भी अब बस खुदसे ही साझी हूँ
हाँ मैं खुद को बेचने को राज़ी हूँ!!!!

©कपिल


 #NojotoQuote ##मेरी कलम से##
nojotouser4956844455

कपिल

New Creator
streak icon2