Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4956844455
  • 150Stories
  • 254Followers
  • 1.2KLove
    900Views

कपिल

कटे मांझे सी है शख्सियत अपनी,,,,,जिसने भी चाहा तोड़ के लूट लिया !!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

White छोड़ दी है तेरे वापस आने की आरजू इस जन्म में हमने
तुझे अपनी लकीरों में लिखवाकर ही अगला जन्म लेंगे अब।।

©कपिल
  #wapas aa ja
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

मेरी अंखियां प्यासी है तुम्हारे दर्शन को 
अब नीर भी इनका सूख चुका
ये लता वृक्ष ये पुष्प ब्रज के
हर कोई बाट तुम्हारी देख चुका
बीत गया है बसंत मगर तुम बिन ब्रज में रंग नहीं
कोई उत्सव हर्ष उल्लास नही
जीवन में कोई उमंग नही
बेरंग रहेगी हर होली जब तक तुम ना रंग लगाओगे
फागुन आया है कान्हा कहो इस बार तुम आओगे
या फिर हर बारी के जैसे संदेशा मात्र भिजवाओगे।।

©कपिल
  #Holi
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

नन्दी से विश्वेश्वर का विरह अभी शेष है
केस है कचहरी में,जिरह अभी शेष है
कलियुगी प्रपंच देखो ,पाप कितना प्रबल हुआ
निज धाम हेतु बेबस देखो विष्णु और महेश है
पूछते है लोग के भगवान है तो  गौण क्यों
अगर धाम इनके है तो सदियों धरा ये मौन क्यों
क्यो रामलला ने अवध में बाबरी निर्माण सहा
ज्ञानवापी कूप में हूँ मैं , भोलेनाथ तुमने क्यों ना कहा
तुम तो स्वयं हो गंगाधर जब चाहे बाहर आ सकते थे
जाने ऐसे कितने कूप तुम में समा सकते थे
ये कैसी लीला है भगवन ,कैसे समझू मै मूढ़मति
बेबस है पालनहार जगत के,काल चले कैसी ये गति।।

©कपिल
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

Jai shree ram सज रहा है देखो सरयू तट
अवध के हुए है वारे न्यारे
जाने कितने संघर्षों बाद आज
मंदिर में विराजेंगे मेरे रामलला प्यारे।।

©कपिल #JaiShreeRam
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

Jai shree ram सज रहा है देखो सरयू तट
अवध के हुए है वारे न्यारे
जाने कितने संघर्षों बाद आज 
मंदिर में विराजेंगे मेरे रामलला प्यारे।।

©कपिल #JaiShreeRam
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

अगर मैं गलत था तो बीच चौराहे पे पकड़ लेते गिरेबां मेरा,

यूं छिपकर गैरो की उंगलियां थामने की जरूरत क्या थी।।

©कपिल #गलतफहमी
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

सज रहा है देखो सरयू तट
अवध के हुए है वारे न्यारे
जाने कितने संघर्षों बाद अब
मंदिर में विराजेंगे मेरे राम लला प्यारे।।

©कपिल mere raam#

#ShubhDeepawali
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

बड़ा संगदिल है महबूब मेरा,
मुझपर रत्ती भर भी कहां रहम करता है,
कल तक एकतरफा हुकूमत थी जिसके दिल पर मेरे इश्क की,


सुना है आजकल वहां,,, वहम रहा करता है,,,,,,,,

©कपिल #गलतफहमी
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

हम मिले - बिछड़े वो यादें जेहन में बेनजीर जिंदा है।
कबूल ली मैने तन्हाई तेरी बेवफाई के बदले,
सुन अभी मेरा ज़मीर जिंदा है।।

©कपिल
  #अतीत
618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

तेरी हरकतों से वाकिफ ना थे,बेपरवाह इश्क करते रहे
तू करता रहा बेवफाई हर दफा,
हम हर दम तेरी राह में वफा के कायदे पढ़ते रहे
तूने मोल ना समझा कभी, वस्ल ए मोहब्बत का
और हम बस मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत करते रहे

©कपिल #DiyaSalaai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile