Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि हर कोई धोकेबाज ना होता है, पर हम किसे बताए

माना कि हर कोई धोकेबाज ना होता है,
पर हम किसे बताएं अपनी हालत, अपनी मजबूरियां, अपनी कशमकश,
यहां तोह हर कोई नजर लग्येह बैठा है।

हम किस धुंधले चेहरे को अपना समझे;
क्या पता कब नकाब हट जाएं,
और हम फिरसे उन्ही अकेलेपन के गहरे कुंवे में जा गिरे।

माना कि हर कोई धोकेबाज़ ना होता,
लेकिन यह भी जाना कि ;
हर कोई अपना भी ना  होता।

इस युग में अपने ही परयह हो बैठें हैं,
अब आप ही बतलयह: , किस पे भरोसा करे...
परयह पर जो अपने बन बैठें हैं ;
या अपनों पर जो परयह बन बैठे हैं....।

माना कि हर कोई धोकेबाज़ ना होता,
लेकिन यह भी जाना कि ;
हर कोई अपना भी ना  होता। #Apne 
#Par paryeh
#dhokeybaaz
#Jaana 
#tum _ #Hum
माना कि हर कोई धोकेबाज ना होता है,
पर हम किसे बताएं अपनी हालत, अपनी मजबूरियां, अपनी कशमकश,
यहां तोह हर कोई नजर लग्येह बैठा है।

हम किस धुंधले चेहरे को अपना समझे;
क्या पता कब नकाब हट जाएं,
और हम फिरसे उन्ही अकेलेपन के गहरे कुंवे में जा गिरे।

माना कि हर कोई धोकेबाज़ ना होता,
लेकिन यह भी जाना कि ;
हर कोई अपना भी ना  होता।

इस युग में अपने ही परयह हो बैठें हैं,
अब आप ही बतलयह: , किस पे भरोसा करे...
परयह पर जो अपने बन बैठें हैं ;
या अपनों पर जो परयह बन बैठे हैं....।

माना कि हर कोई धोकेबाज़ ना होता,
लेकिन यह भी जाना कि ;
हर कोई अपना भी ना  होता। #Apne 
#Par paryeh
#dhokeybaaz
#Jaana 
#tum _ #Hum