Nojoto: Largest Storytelling Platform

पढ़ने का है अवसर मिला, व्यर्थ यूँ ना गंवाओं तुम, बे

पढ़ने का है अवसर मिला,
व्यर्थ यूँ ना गंवाओं तुम,
बेकार बैठ कर करते क्या हो,
प्रतिदिन स्कूल जाओं तुम,
ये मोबाइल के खेल कुछ ना सिखाएगें,
मैदानों में थोड़ा खेल आओं तुम,
ये फास्ट फूड एक बिमारी है,
सेहतमंद आहार खाओं तुम,
कुसंगति एक दलदली भूमि है,
सुसंगति को अपनाओं तुम,
जो भी मिला है उस ईश्वर से,
सदा उसका गुण गाओं तुम,
पढ़ने का है अवसर मिला,
व्यर्थ यूँ ना गंवाओं तुम....!!

©Varun Raj Dhalotra
  #STUDY_TABLE #Nojoto #Hindi #poem #thought #Quotes