Nojoto: Largest Storytelling Platform

Autumn हम नफस ऐसा मेरी ज़िंदगी में आया है, तमाम परे

Autumn हम नफस ऐसा मेरी ज़िंदगी में आया है,
तमाम परेशानियो से मुझे जिसने मुक्त कराया है।

मेरी ज़िंदगी अधूरी है हम नफस के बिना,
हम नफस ने मेरे जीवन में उजियारा फैलाया है।

क्यूँ ना करूँ यकीं मैं अपने हम नफस पर?
जिसने मुझे आज खुद मुझ ही से मिलावाया है

©Prem Rajput (HODOPHILE)
  #autumn #nafas #Life

#autumn #nafas Life

252 Views