Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं ठहरा पतंग सा और तू मेरी मांझा - डोर है, जब तक

मैं ठहरा पतंग सा और तू मेरी मांझा - डोर है,
जब तक डोर तेरे हाथ में फिर और कहा ठोर है,
संभाल कर उड़ाना पतंग, डोर से जुड़ा तुम तक आऊँ,
ना ज्यादा खेंचना जो उलझू मै यहाँ वहाँ,
ना देना ढील ज्यादा जो दूर तलक निकल जाऊँ।।

ग़र! मै बनू डोर तेरी और तू पतंग मेरी बन जाए
ना मैं तुझे ज्यादा खेंचु, ना तेरी उड़ान में बाधा कोई आए।
जो! डोर बने रुकावट, तेरे सपनों की गगन ऊचाइयों में,
निश्चय मै छोड़ दूं डोर, ताकि तू नभ आकाश को छू जाए।
बस तू उड़ती जाए,उड़ती जाए, उड़ती जाए....... और हाँ..!
हम दोनों ही पतंग नही बनेंगे क्योंकि जब भी दो पतंग मिलती है तो उनमें से किसी एक को कटना पड़ता है..।
There are two mushing think...
मुझे सही उड़ाए रखना आपके हाथों में है, जब तक डोर आपके हाथ है... संभालना आपको है और अगर आपकी उड़ान में मेरी डोर कम रह गयी तो मैं टूट जाऊंगा लेकिन आपकी उड़ान कम नही होगी बाबा आप आसमान की सघन ऊचाइयों को छूना उड़ते जाना बस अपने सपनों की उड़ान....

समस्त जन को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
#मकरसंक्रांति  #yqdidi  
#yqbaba  #guruwanshu #atlifeisakite #makarsankr
मैं ठहरा पतंग सा और तू मेरी मांझा - डोर है,
जब तक डोर तेरे हाथ में फिर और कहा ठोर है,
संभाल कर उड़ाना पतंग, डोर से जुड़ा तुम तक आऊँ,
ना ज्यादा खेंचना जो उलझू मै यहाँ वहाँ,
ना देना ढील ज्यादा जो दूर तलक निकल जाऊँ।।

ग़र! मै बनू डोर तेरी और तू पतंग मेरी बन जाए
ना मैं तुझे ज्यादा खेंचु, ना तेरी उड़ान में बाधा कोई आए।
जो! डोर बने रुकावट, तेरे सपनों की गगन ऊचाइयों में,
निश्चय मै छोड़ दूं डोर, ताकि तू नभ आकाश को छू जाए।
बस तू उड़ती जाए,उड़ती जाए, उड़ती जाए....... और हाँ..!
हम दोनों ही पतंग नही बनेंगे क्योंकि जब भी दो पतंग मिलती है तो उनमें से किसी एक को कटना पड़ता है..।
There are two mushing think...
मुझे सही उड़ाए रखना आपके हाथों में है, जब तक डोर आपके हाथ है... संभालना आपको है और अगर आपकी उड़ान में मेरी डोर कम रह गयी तो मैं टूट जाऊंगा लेकिन आपकी उड़ान कम नही होगी बाबा आप आसमान की सघन ऊचाइयों को छूना उड़ते जाना बस अपने सपनों की उड़ान....

समस्त जन को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
#मकरसंक्रांति  #yqdidi  
#yqbaba  #guruwanshu #atlifeisakite #makarsankr
guruwanshu8506

Guruwanshu

New Creator

और हाँ..! हम दोनों ही पतंग नही बनेंगे क्योंकि जब भी दो पतंग मिलती है तो उनमें से किसी एक को कटना पड़ता है..। There are two mushing think... मुझे सही उड़ाए रखना आपके हाथों में है, जब तक डोर आपके हाथ है... संभालना आपको है और अगर आपकी उड़ान में मेरी डोर कम रह गयी तो मैं टूट जाऊंगा लेकिन आपकी उड़ान कम नही होगी बाबा आप आसमान की सघन ऊचाइयों को छूना उड़ते जाना बस अपने सपनों की उड़ान.... समस्त जन को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ। #मकरसंक्रांति #yqdidi #yqbaba #guruwanshu #ATlifeisakite makarsankr #makarsankranti #रस्तेखोजातेहैं #flowerasksme