क्योंकि तुम्ही वो सितारा हो जिसे तुम लाखों तारो के बीच तलाशती हो.. क्योंकि तुम्ही वो सपना हो जिसे तुम खुली आँखों से देखती हो.. क्योंकि तुम्ही वो सुर हो जिसे तुम हर पल सुनती हो.. क्योंकि तुम्ही वो बादल हो जिसे तुम कड़ी धूप में ढूँढती हो.. ।