Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंगरूप मिलने को तो अच्छा वर मिला अच्छा घर मिला प

रंगरूप 
मिलने को तो अच्छा वर मिला अच्छा घर मिला 
पर कहीं न कहीं तुमने बचपन से ही  
मेरे खुद के जहन में अपने रंग रूप को 
लेकर इस क़दर गिरा दिया 
की अब तक आइने में खुद की सुंदरता न देख सकी 
खुद को देख आइने में मुस्कुरा ना सकी 
उस खुदा की खुबसूरत रचनाओं में से एक हु मैं 
पर कभी तेरी वजह से वो वाकई में महसूस न कर सकी

©Pooja Priya #रंगरूप 
#Complexion

#NAPOWRIMO
रंगरूप 
मिलने को तो अच्छा वर मिला अच्छा घर मिला 
पर कहीं न कहीं तुमने बचपन से ही  
मेरे खुद के जहन में अपने रंग रूप को 
लेकर इस क़दर गिरा दिया 
की अब तक आइने में खुद की सुंदरता न देख सकी 
खुद को देख आइने में मुस्कुरा ना सकी 
उस खुदा की खुबसूरत रचनाओं में से एक हु मैं 
पर कभी तेरी वजह से वो वाकई में महसूस न कर सकी

©Pooja Priya #रंगरूप 
#Complexion

#NAPOWRIMO
poojapriya7123

Pooja Priya

New Creator