जुल्फों का परदा चेहरे पर गिरा कर, वो खूब छुपाती है खुदको जमाने से। वो है खूबसूरत शहजादी जन्नत की, उसे क्या पड़ी है हुस्न दिखा के वाह वाही कमाने से। ©shayar_dillwala जुल्फों का #परदा चेहरे पर गिरा कर, वो खूब छुपाती है खुदको जमाने से। वो है #खूबसूरत शहजादी #जन्नत की, उसे क्या पड़ी है #हुस्न दिखा के वाह वाही कमाने से।