Prakash Rathore...
follow me on Instagram @shayar_dillwala & @prathom.0906
741Stories
1.5KFollowers
9.2KLove
3.6KViews
Popular
Latest
Repost
Video
shayar_dillwala
तुमसे बात करना एक #आदत बन गई थी,
तुमपे शायरी बनाना भी एक आदत बन गई थी।
जबसे तुमने बातें बंद कर दी,
तब से बेचैन था मैं।
अब शायद फिर तुम्हारे साथ तुमसे जुड़ी
आदतों का सुकून वापस लौट आ जाए।
क्या पता,
शायद मुझे मेरे जीने का मतलब मिल जाए।
shayar_dillwala
#boat
जो मिला ही नहीं उसे छोडूं कैसे...
जो चाहता ही नही उससे रिश्ता जोडूं कैसे...
हां मैं अंधेरों में रोशनी के पीछे भागने वाला,
उजालों में सूरज के पीछे कैसे दौडू कैसे... #Thoughts
जिंदगी का सफर ये आगे बढ़ता रहेगा।
किसी का समय शुरू तो किसी का ढलता रहेगा।
साथ छूट गया जिनका उनके लिए अफसोस दिल से रहेगा।
जो करीब थे उनके लिए एक आंसू तो जरूर बहेगा।
तू रुकना चाहेगा,तू यादों से लड़ेगा।
रुकना नही है...
वरना तुझे ये तेरा रुकना भी खलेगा।
एक आस रख दिल में, #DearDost