Nojoto: Largest Storytelling Platform

साया बनकर हर मोड़ पर ही तेरे साथ साथ चलूंँगा, हो

साया बनकर हर मोड़ पर ही तेरे साथ साथ चलूंँगा, 
हो कोई भी मुश्किल हमेशा तेरा हाथ थाम कर रहूँगा।

तुझ पर कभी भी कोई गम का साया पड़ने ना दूँगा,
तेरे चेहरे की मुस्कान बनकर हमेशा तेरे साथ रहूंँगा।

मत भूलना मुझे जब भी देखोगे मुझे साथ ही पाओगे,
जिंदगी हूँ तुम्हारी जीवन भर तुम्हारा बन कर रहूंँगा।

तुम और मैं दीया और बाती जैसे हमेशा साथ रहेंगे,
तेरी बाहों में जन्नत मेरी हर पल तेरे पास ही रहूंँगा।

 सुप्रभात,

आज का हमारा विषय बहुत ही ख़ूबसूरत तथा रोमांटिक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

यहीं नहीं बल्कि दो चयनित लेखकों को टेस्टीमोनियल समन्यतः दिया ही जाता है किन्तु इस प्रतियोगिता में मिलने वाला टेस्टीमोनियल भी प्रकृति के रंगों में रंगा होगा।💐💐

आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।
साया बनकर हर मोड़ पर ही तेरे साथ साथ चलूंँगा, 
हो कोई भी मुश्किल हमेशा तेरा हाथ थाम कर रहूँगा।

तुझ पर कभी भी कोई गम का साया पड़ने ना दूँगा,
तेरे चेहरे की मुस्कान बनकर हमेशा तेरे साथ रहूंँगा।

मत भूलना मुझे जब भी देखोगे मुझे साथ ही पाओगे,
जिंदगी हूँ तुम्हारी जीवन भर तुम्हारा बन कर रहूंँगा।

तुम और मैं दीया और बाती जैसे हमेशा साथ रहेंगे,
तेरी बाहों में जन्नत मेरी हर पल तेरे पास ही रहूंँगा।

 सुप्रभात,

आज का हमारा विषय बहुत ही ख़ूबसूरत तथा रोमांटिक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

यहीं नहीं बल्कि दो चयनित लेखकों को टेस्टीमोनियल समन्यतः दिया ही जाता है किन्तु इस प्रतियोगिता में मिलने वाला टेस्टीमोनियल भी प्रकृति के रंगों में रंगा होगा।💐💐

आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

सुप्रभात, आज का हमारा विषय बहुत ही ख़ूबसूरत तथा रोमांटिक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। यहीं नहीं बल्कि दो चयनित लेखकों को टेस्टीमोनियल समन्यतः दिया ही जाता है किन्तु इस प्रतियोगिता में मिलने वाला टेस्टीमोनियल भी प्रकृति के रंगों में रंगा होगा।💐💐 आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए। #hindiquotes #Collab #YourQuoteAndMine #yqhindi #writerscafeplateform #लिखते_रहो_बढ़ते_रहो #wc_5तेरी_बाहों_में_जन्नत_मेरी