Nojoto: Largest Storytelling Platform

" लाडली बेटी "

                                  " लाडली बेटी "

             नाजों में पली मेरी लाडली,
             साँसों में बसी मेरी लाडली,
             मेरी दुआ है तुम युग-युग जियो,
             लग जाय उमर मेरी हर साल की,
                                      ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली।
            पापा के आँखों की नूर मेरी लाडली,
            मम्मी की नजरों की हूर मेरी लाडली,
            बड़े भैया की दुलारी मेरी लाडली,
            छोटे भैया की चहेती मेरी लाडली
                                    ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली।
            दोनों भाभी की सहेली मेरी लाडली,
            बच्चों की मिश्री की डली मेरी लाडली,
            हमारे आँगन की रौनक मेरी लाडली,
            सखियों की चमक मेरी लाडली,
                                     ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली।
             उन सब की दुआ  है तुम युग-युग जियो,
         कोई सीमा न हो उनके प्यार की ओ मेरी लाडली ,
             मम्मी-पापा की दुआ है तुम युग-युग जियो,
             सुख-चैन मिले,कभी गम न हो कोई बात की,
                                      ओ मेरी लाडली ओ मेरी लाडली।

©shashikala mahato
  #लाडली बेटी

#लाडली बेटी #कविता

2,556 Views