Find the Best लाडली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना तुम्हारी लाडली सीता, तेरी जान मेरी जान लाडली, लाडली शायरी, लाडु जेसी लाडली,
Devesh Dixit
लाडली (दोहे) होती बेटी लाडली, पापा की है जान। अपने ही अंदाज़ से, लाती है मुस्कान।। जादू इसका है बहुत, हर घर की ये शान। देवी का ही रूप है, ईश भी रखे मान।। सबका ही अरमान है, बेटी हो अब पास। उसे पढ़ाने के लिए, ईश्वर से ही आस।। माँ सरस्वती साथ दें, जग में हो अब नाम। नभ को भी अब वो छुये, दुनिया करे सलाम।। दूर रहे अभिमान से, देना ऐसा ज्ञान। प्रेम भाव से वो पले, निर्मल हो संतान।। प्यारी सी वो लाडली, संजोती घर-बार। दो कुल की वो आन है, वो ही है संसार।। .......................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #लाडली #nojotohindi #Sudha Tripathi SHERNI... Rakhee ki kalam se Ashok Deewana Kiran Rajesh Sarangi Pratyush Singh Kapilkumar rinkal bhardwaj Dhrama Joshi sejal Invati
#लाडली #nojotohindi #Sudha Tripathi SHERNI... Rakhee ki kalam se Ashok Deewana Kiran Rajesh Sarangi Pratyush Singh Kapilkumar rinkal bhardwaj Dhrama Joshi sejal Invati
read moreshashi kala mahto
" लाडली बेटी " नाजों में पली मेरी लाडली, साँसों में बसी मेरी लाडली, मेरी दुआ है तुम युग-युग जियो, लग जाय उमर मेरी हर साल की, ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली। पापा के आँखों की नूर मेरी लाडली, मम्मी की नजरों की हूर मेरी लाडली, बड़े भैया की दुलारी मेरी लाडली, छोटे भैया की चहेती मेरी लाडली ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली। दोनों भाभी की सहेली मेरी लाडली, बच्चों की मिश्री की डली मेरी लाडली, हमारे आँगन की रौनक मेरी लाडली, सखियों की चमक मेरी लाडली, ओ मेरी लाडली,ओ मेरी लाडली। उन सब की दुआ है तुम युग-युग जियो, कोई सीमा न हो उनके प्यार की ओ मेरी लाडली , मम्मी-पापा की दुआ है तुम युग-युग जियो, सुख-चैन मिले,कभी गम न हो कोई बात की, ओ मेरी लाडली ओ मेरी लाडली। ©shashikala mahato #लाडली बेटी
#लाडली बेटी
read morevipin pal
मेरी लाडली जब कपड़े पहनकर आई मैंने उसको खूब डांट लगाई। मत पहना करो ऐसे-वैसे कपड़े जो तन की न ले सुधि बल्कि ले अंगड़ाई। वो बोली पापा ये आज का फैशन है Don't worry I will try again. मैं बोला पिता हूं तेरा यूं न कर मुझसे लड़ाई। फिर बोली बुड्ढे हो गए मेरे बाप, बुढ़ापे में बुद्धि शठि आई। आज की संतति ऐसी आई, शर्म-हया सब बेच खाई। जग तो मेरी करे हंसाई, कहे ऐसी शिक्षा न दो भाई। vipin'श्रीdaas' #लाडली #बिटिया #बाप_हो_तो_आइसा #Life❤ #Happy
#लाडली #बिटिया #बाप_हो_तो_आइसा Life❤ #Happy
read moreAamnaa
sayrana zindagi
पिता से बढ़कर कोई सहारा नहीं देखा हमनें दुनिया के समुन्दर में ऐसा किनारा नहीं देखा जिसकी आँखों में सदा गुस्सा दिखाई देता है बेटी की विदाई पर उसको अकेला रोते देखा तो दिल से आवाज आई मैने ऐसा सुदंर कभी नजारा नहीं देखा। #Papa #बेटी #लाडली #प्यार #खुदा एक अनोखा रिश्ता
Meenakshi Raje
मैं अनवरत बहती रहूँ , सरिता के सम हरदम यूँ ही, जो आ मिले कंकड़ भी तो, मेरी प्रवाह कम न हो सके, तो रोकना मुझको ज़रा, अब कभी मुमकिन नहीं, अपने सुर में आ गई, तेरी लाडली माँ भारती, कह दे जरा पाषाण को, अब डर नहीं किसी का मुझे, अब है अडिग हर तरह से, तेरी लाडली माँ भारती, कमजोर मुझको करने को, चक्रवात हैं घिरे हुए, प्रभंजन का भी भंजन करे, तेरी लाडली माँ भारती, ऐ हवा जरा सुन तो ले, तू गौर से इस बात को, उसके भी रुख को मोड़ दे, तेरी लाडली माँ भारती ©®-मीनाक्षी #NojotoQuote #nojoto #nojotohindipoetry #confidence #change
#Nojoto #nojotohindipoetry #confidence #Change
read moreBRIJESH KUMAR
#पहले_एक_बेटी_है_वो जिन्दगानी के हकीकत की "मुरत" है-वो मेरे आजकल की सुबह में, मेरे राधा और कृष्ण के अरदास की
#पहले_एक_बेटी_है_वो जिन्दगानी के हकीकत की "मुरत" है-वो मेरे आजकल की सुबह में, मेरे राधा और कृष्ण के अरदास की
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited