Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या कभी देखा है उन तकती निगाहों को किसी की

White क्या कभी देखा है 
उन तकती निगाहों को किसी की तलाश में 
शायद उम्मीद की 
इक रोशनी की छटा की 
उन खिड़कियों से झांकते सूर्य के एक किरण की
चंदा की चांदनी की
न जाने कितनी ही उम्मीदें लगा लेते हैं हम 
राहों में मिलते हैं मुसाफ़िर जब 
रोज़ एक नया इतिहास रचा जाता है 
फ़िर चाहे हो न कभी उनसे सामना 
पर एक नया अध्याय हर रोज़ लिखा जाता है 
जैसे आज लिख रही हूं ये रचना 
कल न जाने कौनसे पहलू समाहित हो जायेंगे 
ये कलम और एहसास है गहराई वाले 
न जाने किस रचनाकार के हिस्से आते जाएंगे|
#स्वाति की कलम से ✍️

©swati soni
  #cg_forest #स्वातिकीकलमसे✍️  Madhusudan Shrivastava Yash Mehta Meharban Singh Josan Satyaprem Upadhyay Hema Shakya  प्रशांत की डायरी Sircastic Saurabh Anshu writer Krishnadasi Sanatani Prince_"अल्फाज़"