Nojoto: Largest Storytelling Platform

** तेरी हर बात पर ऐतबार करते हैं, तुम्हें वे वजह

**
तेरी हर बात पर ऐतबार करते हैं, 
तुम्हें वे वजह सिर्फ़ प्यार करते हैं, 
माना जताने की अदा नहीं मुझमें
फ़िर भी आज हम इज़हार करते हैंl 
**
ख़फ़ा होता हूँ कई मर्तबा
पर तुम्हारे लिये हरदम
उल्फ़त का भाव रखता हूँ
माना कि हम एक हो चुके हैं 
फ़िर भी नवलता के लिए 
 उल्फ़त का प्रस्ताव रखता हूँ। 
#happyproposeday
@ निश्छल किसलय

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #girlfriendproposeday