Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये है मेरा असली हिन्दुस्तान, पर कुछ लोग करते है हम

ये है मेरा असली हिन्दुस्तान,
पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, 
भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम,
देते है लोगों को ये झुठी पैगाम,
नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, 
जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान,
मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान,
जहाँ सब रहे अमन और चैन से, 
जहाँ सुबह-सुबह गुजे मस्जिदों में अजान,
तो कही मंदिरों में गुजे मेरे श्याम-श्याम,
मुझे मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान चाहिए, 
जहाँ हर मजहब को थे दिल से मानने वाले,
वही मुझे यहाँ इंसान चाहिए,
हिन्दुस्तान की असली मुझे पहचान चाहिए,
हिन्दु मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब है आपस में भाई-भाई,
मुझे बस यही पैगाम चाहिए,
मुझे मेरा वही पुराना वाला ही हिन्दुस्तान चाहिए,
मेरे अल्फ़ाज़
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️

©Rukhsar Khanam
  #हिन्दुस्तान मेरी जान 🇮🇳❤️
#ये है मेरा असली हिन्दुस्तान,
पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, 
भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम,
देते है लोगों को ये झुठी पैगाम,
नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, 
जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान,
मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान,

#हिन्दुस्तान मेरी जान 🇮🇳❤️ #ये है मेरा असली हिन्दुस्तान, पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम, देते है लोगों को ये झुठी पैगाम, नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान, मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान,

535 Views