Find the Best हिन्दुस्तान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिन्दुस्तान की कसम, चीथड़े में हिन्दुस्तान, बोडर हिन्दुस्तान का फिल्म, हिन्दुस्तान शायरी, हिन्दुस्तान हिंदी समाचार,
Devesh Dixit
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान हमारा है जग से ये न्यारा है हर धर्म के लोग जहां ऐसा राष्ट्र और कहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई प्रेम से मिलें लोग जहां ऐसा राष्ट्र और कहां मौसम की देखो बहार यहां सर्दी गर्मी पतझड़ बसंत यहां ईश्वर की लीला का कमाल जहां ऐसा राष्ट्र और कहां कई पुण्यात्माओं ने जन्म लिया यहां राम और कृष्ण की जन्म भूमि यहां ऐसी पवित्र और अदभुत भूमि जहां ऐसा राष्ट्र और कहां हिन्दुस्तान हमारा है ये अभिमान हमारा है ऐसी भक्ति हो जहां ऐसा राष्ट्र और कहां ........................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #हिन्दुस्तान #nojotohindi #nojotohindipoetry हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान हमारा है जग से ये न्यारा है हर धर्म के लोग जहां ऐसा राष्ट्र और कहां
#हिन्दुस्तान #nojotohindi #nojotohindipoetry हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान हमारा है जग से ये न्यारा है हर धर्म के लोग जहां ऐसा राष्ट्र और कहां
read moreहरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
सोने की चिड़िया कहलाता सारा जग यहाँ शीश नवाता अध्यात्मिक विश्व गुरु कहा जाता सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान कहलाता। हिमालय जिसके सर का ताज बने महासागर चरणों को नमन करें सुंदर वन जिसका श्रृंगार करें मिट्टी से अपनी हम प्यार करें। बड़ों को आदर सम्मान मिलें बच्चों संग खेलें स्नेह करें परिजनों के साथ रिश्ते निभाते परिवार कुटुंब यहाँ है पाए जाते। आज़ादी का अमृत महोत्सव बनाए वैर वैमनस्य को मन से हम मिटाएं धर्म जातिवाद को समाज से हटाएं प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाएं। हरप्रीत कौर ©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी #SunSet #हिन्दुस्तान
अदनासा-
त्योंहारों का हमारा देश महान है, रंगों से खेलों जी भर के होली। हम सभी का रूधिर समान है, द्वेष छोड़ बोल प्रेम की बोली। दिवाली है और रमजान भी है, खाओं सेवइयां बनाओं रंगोली। सांसें एक सी धर्म असमान है, साथ चलें हम बनकर हमजोली। ©अदनासा- #भारत #हिंदी #India #हिन्दुस्तान #भारतीय #Instagram #Pinterest #Facebook #हमलोग #अदनासा
Rukhsar Khanam
ये है मेरा असली हिन्दुस्तान, पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम, देते है लोगों को ये झुठी पैगाम, नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान, मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान, जहाँ सब रहे अमन और चैन से, जहाँ सुबह-सुबह गुजे मस्जिदों में अजान, तो कही मंदिरों में गुजे मेरे श्याम-श्याम, मुझे मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान चाहिए, जहाँ हर मजहब को थे दिल से मानने वाले, वही मुझे यहाँ इंसान चाहिए, हिन्दुस्तान की असली मुझे पहचान चाहिए, हिन्दु मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब है आपस में भाई-भाई, मुझे बस यही पैगाम चाहिए, मुझे मेरा वही पुराना वाला ही हिन्दुस्तान चाहिए, मेरे अल्फ़ाज़ जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️ ©Rukhsar Khanam #हिन्दुस्तान मेरी जान 🇮🇳❤️ #ये है मेरा असली हिन्दुस्तान, पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम, देते है लोगों को ये झुठी पैगाम, नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान, मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान,
#हिन्दुस्तान मेरी जान 🇮🇳❤️ #ये है मेरा असली हिन्दुस्तान, पर कुछ लोग करते है हमारे मजहब को बदनाम, भरते है लोगों के दिलों में नफरते तमाम, देते है लोगों को ये झुठी पैगाम, नही था हमारा ऐसा हिन्दुस्तान, जिसे मजहब के नाम पे बना दिया गया जंग का मैदान, मुझे लौटा दो मेरा वही पुराना हिन्दुस्तान,
read moreRadhe Chandan jha
क्यों न हो हिंदुस्तान सबका सबो ने इसे सजाया है हमारी लूटी सोने की चिड़ियां लूटने दो मेरे बाप का थोड़ी है। किसी ने लुटा कोई लुटवाया मजे लेकर अब कोई लूटे ये मजाल नहीं किसी का वो पुराना हिंदुस्तान थोड़ी है।। ✍️ चंदन बावरा बावरा मन ©Radhe Chandan jha #ramadan #हिन्दुस्तान #तेरे #बाप
#ramadan #हिन्दुस्तान #तेरे #बाप
read moreQuotes of Adi
ઉડે છે આજે આકાશે, પતંગ પતંગ. દિલ થી દિલ ને મળે છે, તરંગ તરંગ. સૌ ચહેરે છવાય આજે, ઉમંગ ઉમંગ. તું અને હું રહેશું હંમેશા, સંગ સંગ. #ઉતરાયણ #मकरसंक्रांति #ਲੋਹੜੀ #பொங்கல் #india #हिन्दुस्तान #festival #ગુજરાતી
#ઉતરાયણ #मकरसंक्रांति #ਲੋਹੜੀ #பொங்கல் #India #हिन्दुस्तान #Festival #ગુજરાતી
read moreQuotes of Adi
उत्तर में खड़ा ये हिमालय अति महान है, दक्खन में फैला ये सागर हमारी शान है। पश्चिम में दहाड़ते ये केसरी सिंह सम्मान है, पूरब में गरजते ये बाघ हमारा अभिमान है। दशो दिशाओ से बना पवित्र यह स्थान है, गर्व से बोलो ये मेरा अखंड हिन्दुस्तान है। #स्वतंत्रतादिवस #independenceday #2020 #हिन्दुस्तान #india #ભારત #pride #life
#स्वतंत्रतादिवस #IndependenceDay 2020 #हिन्दुस्तान #India #ભારત #pride life
read moreSanskar Singh Kunwar
हम हिंद सिपाही यार चले इन खुशियो के अब पार चले दिल जान तुझपे कुर्बान चले हम आज़ादी के पार चले।। स्वत्रंता दिवस की हार्दिक शूभ कामनाये।। #स्वतंत्रतादिवस #हिन्दुस्तान #हिन्दीकविता #independenceday
Vishal Dixit
मुसलमान था इक दोस्त मेरा , पहचान उर्दू से हो गई हिन्दू था इक मित्र मेरा, मुलाकात अब हिंदी से हो गई जिन्हें कहता है अम्मी वो , उनके लिबास की पहचान बुर्के से हो गयी मैं कहता हूं मां जिसे, पहचान उनकी माथे पर अंकित बिंदी से हो गई जिस दिन हिंदू मुस्लिम दो जिस्म इक जान हो जायेगा यकीन मानो मेरा स्वर्ग से भी ज़्यादा सुन्दर मेरा हिंदुस्तान हो जायेगा 🕉☪ #हिन्दी #उर्द #बुर्का #हिन्दुस्तान #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yq
#हिन्दी #उर्द #बुर्का #हिन्दुस्तान #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yq
read moreSURAJ आफताबी
खेतों में वैसा ही है दानों का पकना जैसे किसी विवाहिता ने ओढ़ी हो मकना उनमें से भी कुछ खलिहान ही रह जायेंगे यहाँ भी कुछ अरमान अग्नि में जल जायेंगे ! मकना- लाल रंग की ओढ़नी जो विवाहिता को शादी के वक्त ओढ़ाई जाती है खलिहान- जहाँ फसल काटकर रखी जाती है इक लड़की...परिवर्तित होती है औरत में, जाने कितने अरमानों को जला कर उसी अग्निकुंड में जहाँ एक दुनियवी रश्म अता होती है... जिसे विवाह का नाम दिया है ,और कई नये आयामों को अरमान देती है !...ऐसा बलिदान करने सामर्थता रब की सल्तनत में किसी अन्य जीव में हो ऐसा मुमकिन नहीं.. और उसमें भी हम उस महान देश की ऐसी संस्कृति का हिस्सा है जो सम्पूर्ण विश्व में कही नहीं ! #yqhindi #हिन्दुस्तान #culture
मकना- लाल रंग की ओढ़नी जो विवाहिता को शादी के वक्त ओढ़ाई जाती है खलिहान- जहाँ फसल काटकर रखी जाती है इक लड़की...परिवर्तित होती है औरत में, जाने कितने अरमानों को जला कर उसी अग्निकुंड में जहाँ एक दुनियवी रश्म अता होती है... जिसे विवाह का नाम दिया है ,और कई नये आयामों को अरमान देती है !...ऐसा बलिदान करने सामर्थता रब की सल्तनत में किसी अन्य जीव में हो ऐसा मुमकिन नहीं.. और उसमें भी हम उस महान देश की ऐसी संस्कृति का हिस्सा है जो सम्पूर्ण विश्व में कही नहीं ! #yqhindi #हिन्दुस्तान #Culture
read more