Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम किनारों पर कहां तक गुजारा करते

हम किनारों पर कहां तक गुजारा करते                          

जिसे जाना ही था उसका क्या सहारा करते                      

उसने ये ठान रखा था मुझसे रिहा होने का                          

हम फिर भी पीछा करते तो वक्त जाया करते                         

                           जिस तरह उसके हर लब्ज़ में तिलस्मी आसाइशें थी

                      हम चुप चाप बैठ गए मोहोब्बत में खसारा करके

                         उसने तोड़ा इस क़दर कि दिल तक नही छोड़ा सीने में

                  हम मोहोब्बत भला क्या किसी से दोबारा करते।।


.....3S✍️।

©Sachin Shukla Shukla G #Shayar #Shayari #najm #Break_up_day #Break 

#Death
हम किनारों पर कहां तक गुजारा करते                          

जिसे जाना ही था उसका क्या सहारा करते                      

उसने ये ठान रखा था मुझसे रिहा होने का                          

हम फिर भी पीछा करते तो वक्त जाया करते                         

                           जिस तरह उसके हर लब्ज़ में तिलस्मी आसाइशें थी

                      हम चुप चाप बैठ गए मोहोब्बत में खसारा करके

                         उसने तोड़ा इस क़दर कि दिल तक नही छोड़ा सीने में

                  हम मोहोब्बत भला क्या किसी से दोबारा करते।।


.....3S✍️।

©Sachin Shukla Shukla G #Shayar #Shayari #najm #Break_up_day #Break 

#Death