खुशी का दिन मेरी जिंदगी में कितने अरसों बाद आया ह देख खुश तुझको आज वो खुदा भी मुस्कराया है कहने को तो चलती थी साथ मेरे दुनिया मेरे इस यार ने मुझे ग़मो में भी हँसाया है यार आज तुझे जिंदगी की सारी खुशी मिल जाये बिछड़े अगर हम कभी तो ये कायनात हिल जाए लाख कोशिश कर ले ये जमाना मिटाने की हमे मिटा दुँ ये जमाना अगर तेरा साथ मिल जाये तेरी जिंदगी में हसीन लम्हों की बहार आये तेरे जन्मदिन पर खुशियाँ और तोहफे हजार आये मुझे लग जाये यें तुझे मिली बद्दुआएं सारी तेरे हिस्से में बस दुआओं की कतार आये। #ank rao यार तेरे जिंदगी में गम का हिस्सा ना हो पैसा ,शोरहत, गाड़ी बंगला सब मिले तुझे बस तेरी biography में, sadness वाळा किस्सा ना हो। #bhai Amit (Patwari) ज उठे आँख तेरे कहनी उस आँख न फोड़ दयाँ जो उठे हाथ तेरे प उस हर हाथ न तोड़ दयाँ लोग तो छोरी का प्यार ख़ातर दोस्ती न तोड़ जावे हैं लाडले तू हुकुम तो तेरे ख़ातर अपनी जिंदगी न छोड़ दयाँ character सिम्पल रखिये कदे fake प्रोफाइल बनाइये ना लाडले किसी की बहन बेटी का कदे दिल तू दुखाइये न ग़लती हो जा कदे तो माफी मांग लिए पर बिना ग़लती के कदे अपना सिर न झुकाइये न ग़म लेलूँ सारे तेरे बस तेरे होंठो पर मुस्कान समाई हो लोगों की महीनेभर की तेरी दिन की कमाई हो जिंदगी का हर मुकाम तेरे कदमो तले रहे भाई तन्ने तेरे जन्मदिन की लाख लाख बधाई हो #Dosti