10/1/22 आज सुबह-सुबह जैसे ही मोबाइल ऑन किया एक सरसरी नजर सारे ऐप पर डाला फेसबुक पर एक परिचित की पोस्ट देखकर आंखें बरसने लगी वह हृदय विदारक वाक्य दिन भर मेरे मन मस्तिष्क में चलता रहा दिल की बीमारी की वजह से उन्होंने अभी-अभी अपने 12 साल के बच्चे को खोया था और भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि "मेरे बेटे को वापस कर दीजिए मैं हर रोज इंतजार करता हूं उसके खिलौनों के साथ" बहुत बड़ा दर्द होता है अचानक किसी के साथ कोई दुर्घटनाहो जाना यह दूसरी बात होती है लेकिन जिसे इस दुनिया में लाया है डॉक्टर के द्वारा उसके जीवन को निश्चित समय में बांध दिया और उल्टी गिनती शुरू हो जाए तो वैसा लगता है जैसे हर दिन मुट्ठी से रेत फिसल रही हो 😭😭 बहुत बहुत दर्दनाक.... शायद इस पीड़ा से बड़ी कोई पीड़ा ना होगी आज दिन भर बार बार भगवान से यही प्रार्थना कर रही थी कि भगवान जिसे भी संतान दे स्वस्थ् दे या तो ना दे तो कोई बात नहीं लेकिन ऐसी गंभीर बीमारी ना दे.... ©Sudha Tripathi #MeriDiaryse Priya dubey