Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वक्त ले आएगा फिर ये मौसम मगर दिल ये तुमको द

White वक्त ले आएगा फिर ये मौसम मगर 
दिल ये तुमको दुबारा कहां पाएगा 
जिंदगी का सफर रास्तों का हुआ 
प्यार देखो हमारा कहां जायेगा 

हर तरफ बेकसी हर तरफ बेबसी 
सांस का बोझ कैसे उठाएंगे हम 
हर डगर तेरे दर को ही जाने लगी
किस गली में ये सर को उठाएंगे हम 

देखो तुम भूल कर भूल कर जाओगी 
उतना तड़पोगी जितना ही तड़पाओगी 
कोई दुल्हन बना कर क्या ही पाएगा 
हर  छुअन में तेरी रूह शर्माएगी  

रात भर चांद खिड़की पे होगा मगर
नूर चेहरे पे तेरे नहीं आएगा
नाम जब अपने बच्चों की लोगी  कभी 
एक गुजरा जमाना उभर आएगा 

हाथ की इन लकीरों का क्या फायदा
जिनमे दुनिया लिखी है मगर तुम नहीं 
मेरे रुतबे , कहानी  का मतलब है क्या
जिससे तुम ना जुड़ी , जिसमे गर तुम नहीं 

बस यही ख्वाब अब देखता हूं सदा
लाल जोड़े में तुम रास्तों में खड़ी 
एक सूखे हुए वट के नीचे कहीं  
लाश उम्मीद की कोहरे में पड़ी 

नींद से जाग कर खत तेरे ढूंढ कर
अपने सीने पे रख कर के सो लेता हूं 
फिर वही ख्वाब मुझको जगा जाता है 
इस दफा तुमको छू कर के रो लेता हूं। 

ख्वाब की सारी बातें अजी छोड़िए
जाइए अपनी खुशियों से दिल जोड़िए 
हम यहां चैन से रोज मरते रहे
आप तो शौक से यार दिल तोड़िए

©निर्भय चौहान
  #sad_quotes  करम गोरखपुरिया  वरुण तिवारी  Rakhee ki kalam se   Kumar Shaurya  Madhusudan Shrivastava   हिंदी कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता प्रेम कविता कविता कोश

#sad_quotes करम गोरखपुरिया वरुण तिवारी Rakhee ki kalam se Kumar Shaurya Madhusudan Shrivastava हिंदी कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता प्रेम कविता कविता कोश

99 Views