Nojoto: Largest Storytelling Platform

अशांत चित को जो शीतल कर दे ,तेरा रूप सलोना वो


अशांत चित को जो शीतल कर दे ,तेरा रूप सलोना वो       

हर मन को जो पवन कर दे , तेरा मंद मंद  मुस्काना वो

कमल से भी कोमल , छुआ जिसने तुझे वो हाथ भली

शुद्ध मन चंचल तेरा यौवन ,क्या स्वप्न लोक की तू है कली?

 रचना विषय  - ' स्वप्न सुंदरी ' #हिन्दी_काव्य_कोश
4 पंक्तियों में रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें।
🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें।
🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा।
🎯रचना चुनी जाने के बाद दुसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें। #हिन्दी_काव्य_कोश
🎯 कृपया रात्रि 12:00 am तक अपनी रचनाएँ भेज दें। समय-सीमा बढ़ाने का उद्देश्य उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन है।
🎯 इन सभी रचनाओं में से एक रचना को हिन्दी काव्य कोश टीम द्वारा विजयी 🏅घोषित किया जायेगा परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि और सभी रचनाएँ अच्छी नहीं हैं।
🤹👥 #yqbaba #tmkosh

अशांत चित को जो शीतल कर दे ,तेरा रूप सलोना वो       

हर मन को जो पवन कर दे , तेरा मंद मंद  मुस्काना वो

कमल से भी कोमल , छुआ जिसने तुझे वो हाथ भली

शुद्ध मन चंचल तेरा यौवन ,क्या स्वप्न लोक की तू है कली?

 रचना विषय  - ' स्वप्न सुंदरी ' #हिन्दी_काव्य_कोश
4 पंक्तियों में रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें।
🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें।
🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा।
🎯रचना चुनी जाने के बाद दुसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें। #हिन्दी_काव्य_कोश
🎯 कृपया रात्रि 12:00 am तक अपनी रचनाएँ भेज दें। समय-सीमा बढ़ाने का उद्देश्य उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन है।
🎯 इन सभी रचनाओं में से एक रचना को हिन्दी काव्य कोश टीम द्वारा विजयी 🏅घोषित किया जायेगा परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि और सभी रचनाएँ अच्छी नहीं हैं।
🤹👥 #yqbaba #tmkosh

रचना विषय - ' स्वप्न सुंदरी ' #हिन्दी_काव्य_कोश 4 पंक्तियों में रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। 🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें। 🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा। 🎯रचना चुनी जाने के बाद दुसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें। #हिन्दी_काव्य_कोश 🎯 कृपया रात्रि 12:00 am तक अपनी रचनाएँ भेज दें। समय-सीमा बढ़ाने का उद्देश्य उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन है। 🎯 इन सभी रचनाओं में से एक रचना को हिन्दी काव्य कोश टीम द्वारा विजयी 🏅घोषित किया जायेगा परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि और सभी रचनाएँ अच्छी नहीं हैं। 🤹👥 #yqbaba #tmkosh #YourQuoteAndMine