Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर में बजती है किलकारी, जब होती है संतान। माँ बाप

घर में बजती है किलकारी, जब होती है संतान।
माँ बाप के सपनों का वह बन जाते हैं अरमान।।
बच्चों के लालन पालन में वो जीवन अर्पित कर देते हैं।
अंत समय जब आता है खो जाता है उनका सम्मान।।
बृद्धाश्रम और बेरुखी यही जीवन रह जाता है ।
श्राद्ध कर्म की बंदिश में पंडित को देते हैं पकवान।।
जीते जी का रिश्ता क्यों बच्चे निभा नही पाते हैं।
जीते जी मृत्यु देकर क्यों बच्चे करते हैं अपमान।।

©Shubham Bhardwaj
  #Aansu #घर #में #बजती #है  #किलकारी #जब #होती #संतान