Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम बस तुम 🌸🖤 किसी शांत वन सा मैं और बेबा

White तुम बस तुम 🌸🖤

किसी शांत वन सा मैं और बेबाक तुम
जो शायरों को आता होगा वो ख्वाब तुम

किसी पहेली जैसा मैं उसका जवाब तुम
जो सारा जहाँ रौशन करे वो आफ़ताब तुम

मेरी ज़िन्दगी के कांटों में सजी गुलाब तुम
खुशबू ओ रंग जो भी हैं सबका शबाब तुम

पागल सारी दुनिया लगती है बस मआब तुम
मैं जीना जिससे सीख रहा वो किताब तुम

लगती हो लाखों मोगरों का लब्बोलुआब तुम
इन सारी हसीन गलतियों का हो सबाब तुम

मेरी दास्ताँ-ए-जीस्त का हो रिकाब तुम
मेरी उम्र भर की चाहत का हो हिसाब तुम

AN ✍

©Arman ali Arman ali #Couple मैं शायर हूं अल्फाजों को ढूंढना मुझे आता है 🖤🖤✍️
White तुम बस तुम 🌸🖤

किसी शांत वन सा मैं और बेबाक तुम
जो शायरों को आता होगा वो ख्वाब तुम

किसी पहेली जैसा मैं उसका जवाब तुम
जो सारा जहाँ रौशन करे वो आफ़ताब तुम

मेरी ज़िन्दगी के कांटों में सजी गुलाब तुम
खुशबू ओ रंग जो भी हैं सबका शबाब तुम

पागल सारी दुनिया लगती है बस मआब तुम
मैं जीना जिससे सीख रहा वो किताब तुम

लगती हो लाखों मोगरों का लब्बोलुआब तुम
इन सारी हसीन गलतियों का हो सबाब तुम

मेरी दास्ताँ-ए-जीस्त का हो रिकाब तुम
मेरी उम्र भर की चाहत का हो हिसाब तुम

AN ✍

©Arman ali Arman ali #Couple मैं शायर हूं अल्फाजों को ढूंढना मुझे आता है 🖤🖤✍️

#Couple मैं शायर हूं अल्फाजों को ढूंढना मुझे आता है 🖤🖤✍️ #शायरी