Nojoto: Largest Storytelling Platform

अल्हड़ अंदाज,खुशमिजाज चेहरा,संजीदा स्वभाव,पुरुष एवं

अल्हड़ अंदाज,खुशमिजाज चेहरा,संजीदा स्वभाव,पुरुष एवं
 महिलाओं में भी समान रूप से रुचि रखने वाले,सहज चित्त 
के चितेरे, स्नातक विभाग के विषम लिंगी भौतिक स्वरूप के दर्शनाभिलाषी,बीo एडo विभाग से संबद्ध परकीया प्रेमिका के 
बदनाम प्रेमी,
विभाग के वरिष्ठ मित्र अनयुप गुप्ता(अनूप फर्नीचर कारोबारी) 
के ढाल सखा,(ढालसखा-ऐसा मित्र जो अपने कुकर्म से फंस 
जाने के उपरांत अपने किसी हितैषी मित्र को आगे ढाल बना कर 
खड़ा कर दे उसे ढालसखा कहते है।)..
29 साल तक एक असफल प्रेमी,किन्तु 30वें साल के उत्तरार्द्ध में सोमोपुर(अतरौलिया)के इकलौते अभीष्ट प्रेमी,हम सब के खाल
 सखा,(खाल सखा-ऐसा मित्र जो अपने स्वार्थसिद्धि के लिए 
दूसरे मित्र की खाल खिंचवा दे।),कद में लमहर(लंबे)और रंग से गुर्रील्ले,
मशहूर डॉ गुलाटी की तरह ड्रामेबाज,नूतन मॉस्कधारी
 भाई कामेश्वर पांडेय उर्फ जोलहा बाबा को राजस्व लेखपाल पद पर
 अंतिम रूप से चयनित होने की सिंदूर दान के डिबिया भर बधाई।
🌺🌺🌺🌺🌺
चेहरे की चमक के साथ-साथ भाई पर महादेव की कृपा सदा ही
बनी रहे।💞🚩

©Durgesh Tiwari..9451125950 #lightning kp लेखपाल..177
अल्हड़ अंदाज,खुशमिजाज चेहरा,संजीदा स्वभाव,पुरुष एवं
 महिलाओं में भी समान रूप से रुचि रखने वाले,सहज चित्त 
के चितेरे, स्नातक विभाग के विषम लिंगी भौतिक स्वरूप के दर्शनाभिलाषी,बीo एडo विभाग से संबद्ध परकीया प्रेमिका के 
बदनाम प्रेमी,
विभाग के वरिष्ठ मित्र अनयुप गुप्ता(अनूप फर्नीचर कारोबारी) 
के ढाल सखा,(ढालसखा-ऐसा मित्र जो अपने कुकर्म से फंस 
जाने के उपरांत अपने किसी हितैषी मित्र को आगे ढाल बना कर 
खड़ा कर दे उसे ढालसखा कहते है।)..
29 साल तक एक असफल प्रेमी,किन्तु 30वें साल के उत्तरार्द्ध में सोमोपुर(अतरौलिया)के इकलौते अभीष्ट प्रेमी,हम सब के खाल
 सखा,(खाल सखा-ऐसा मित्र जो अपने स्वार्थसिद्धि के लिए 
दूसरे मित्र की खाल खिंचवा दे।),कद में लमहर(लंबे)और रंग से गुर्रील्ले,
मशहूर डॉ गुलाटी की तरह ड्रामेबाज,नूतन मॉस्कधारी
 भाई कामेश्वर पांडेय उर्फ जोलहा बाबा को राजस्व लेखपाल पद पर
 अंतिम रूप से चयनित होने की सिंदूर दान के डिबिया भर बधाई।
🌺🌺🌺🌺🌺
चेहरे की चमक के साथ-साथ भाई पर महादेव की कृपा सदा ही
बनी रहे।💞🚩

©Durgesh Tiwari..9451125950 #lightning kp लेखपाल..177