Nojoto: Largest Storytelling Platform

जग के नाटक देखे ऐसे, ऐसे- ऐसे,जैसे-तैसे, हर पल देख

जग के नाटक देखे ऐसे,
ऐसे- ऐसे,जैसे-तैसे,
हर पल देखे भिन्न-भिन्न से,
कुछ नखराले कुछ निराले, 
पर हर एक मुखौटा ऐसा
ऐसा - ऐसा, जैसा तैसा,
कुछ की भूलभुलैया बातें,
कुछ की गोलमोल सी बातें,
कुछ पर ऐसा ढोंग धतूरा,
कुछ पर खाली नीम-करेला,
जग के नाटक देखे ऐसे,
ऐसे-ऐसे, जैसे-जैसे,
ढोंग का माखौल चढ़ा है,
उस पर शहद का लेप चढ़ा है,
प्यार प्रेम की बात नहीं है,
बेईमानों की सरकार बड़ी है,
उस पर करते तमाशा ऐसा,
ऐसा-ऐसा जैसा-तैसा,
एक और बात,जरा ध्यान से सुनना,
ये जो करते अपनापन,
नहीं है उसमें जरा भी दम,
खूब रोते गाते आएंगे,
अपनी अपनी ही गाएंगे,
सावधान!
बचना ऐसे लोगों से,
कैसे लोगों से?
ऐसे-ऐसे लोगों से, जैसे-तैसे लोगों से,

धन्यवाद! जग के नाटक
जग के नाटक देखे ऐसे,
ऐसे- ऐसे,जैसे-तैसे,
हर पल देखे भिन्न-भिन्न से,
कुछ नखराले कुछ निराले, 
पर हर एक मुखौटा ऐसा
ऐसा - ऐसा, जैसा तैसा,
कुछ की भूलभुलैया बातें,
कुछ की गोलमोल सी बातें,
कुछ पर ऐसा ढोंग धतूरा,
कुछ पर खाली नीम-करेला,
जग के नाटक देखे ऐसे,
ऐसे-ऐसे, जैसे-जैसे,
ढोंग का माखौल चढ़ा है,
उस पर शहद का लेप चढ़ा है,
प्यार प्रेम की बात नहीं है,
बेईमानों की सरकार बड़ी है,
उस पर करते तमाशा ऐसा,
ऐसा-ऐसा जैसा-तैसा,
एक और बात,जरा ध्यान से सुनना,
ये जो करते अपनापन,
नहीं है उसमें जरा भी दम,
खूब रोते गाते आएंगे,
अपनी अपनी ही गाएंगे,
सावधान!
बचना ऐसे लोगों से,
कैसे लोगों से?
ऐसे-ऐसे लोगों से, जैसे-तैसे लोगों से,

धन्यवाद! जग के नाटक

जग के नाटक