Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह हुई और आंख खुली तो ये खयाल आया खुदा ने दी

सुबह हुई और आंख खुली तो ये खयाल आया   
खुदा ने दी है खूबसूरत सी जिंदगी 
दोस्तों को दुआ सलाम करे मन में ये सवाल आया,
गम न कर के क्या ? होगा तेरा..
तू खुश रह बस जब तेरे संग साया है मेरा...
दुआ में जो हर जो रब को याद करे,
दोस्तों की खुशी की जो फरियाद करे..
तो रब कैसे ना हमे आबाद करे...
जिंदगी है इतनी खूबसूरत तो खुश क्यों ना रहे
कल की सोच के हम क्यों खुद को बरबाद करें..
यही सोच कर खुश रह लो यारों...
दर्द जब दिल के उभार आए तो 
दोस्तों से हंस के कह लो यारों..
हर दर्द, हर गम दोस्तों से कह के मिट जाती है,
बिखरी बिखरी सी नजर आए जब दुनिया ये,
दोस्तों के साथ हो लो 
पूरी दुनिया दोस्तों में ही सिमट जाती है..
दोस्ती रब है,दोस्ती सब है दोस्ती सलामत रहे
दोस्ती जिंदगी का हब है।
आज की सुबह ने कमाल कर दिया,
दोस्तों के लिए क्या कहूं दोस्त तो दोस्त हैं
मैने खुद से ही सवाल कर दिया...
Satish kaushal

©Satish Kaushal
  दोस्ती रब है🙏 दोस्ती सब है🤗
दोस्ती जिंदगी का हब है❤️❤️

दोस्ती रब है🙏 दोस्ती सब है🤗 दोस्ती जिंदगी का हब है❤️❤️ #शायरी

11,192 Views