Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर कुछ पुरानी यादें हमें उन लम्हों में फिर से ल

अक्सर कुछ पुरानी यादें
हमें उन लम्हों में फिर से ले जाती हैं
जिन्हें हम दिल के किसी कोने में
दफ़न कर चुके होते हैं।

और फिर एक दिन
उस कोने में दफ़न वो लम्हें

किसी ज्वालामुखी की तरह बाहर निकल कर
वो तूफ़ान सा माहौल कर देते हैं
जिनमें व्यक्ति खुद को संभालते संभालते
बिखर जाता हैं किसी मिट्टी के बने घर की तरह।

©Buddywrites
  #TereHaathMein #Life #Love #Memories #Mahek #Alone #Broken #Nojoto #nojohindi