Find the Best Mahek Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutromantic shayari on love urdu mahera khan, motivational quotes in hindi by sandeep maheshwari, motivational video in hindi by sandeep maheshwari, zindagi ki mahek upcoming story in hindi, mahender singh dhoni and his wife,
Buddywrites
रिश्तों में चुप्पी और बातें दोनों महत्व रखती हैं। कभी कभी चुप्पी रिश्ते बचा लेती हैं लेकिन हमेशा चुप्पी रिश्ते तोड़ भी देती हैं। इसीलिए जरूरी हैं परिस्थिति को समझना। जहां बात करने से रिश्ते बच सकते हैं वहां चुप्पी साधना कतई उचित नहीं। ©Buddywrites #Shajar #Love #Lost #Broken #Alone #Mahek #nojohindi #Nojoto
Buddywrites
अक्सर रिश्तों में हम यह मान लेते हैं कि सामने वाले ने हार मान ली या वो पीछे हट गया। जबकि सच्चाई कुछ और ही होती हैं...। अगर सामने वाला वो रिश्ता ईमानदारी और परिशुद्धता से निभाता हैं तो वो कभी पीछे नहीं हटता। हम ही अपने मन में एक धारणा बनाकर वो समस्त रास्ते बंद कर देते है जिससे सामने वाला जितनी भी कोशिश क्यों कर ले वो चाह कर भी खुद को साबित नहीं कर पाता। और इसी मनभेद में कई रिश्ते इस तरह बिखर जाते हैं जिन्हें शायद ही कभी जोड़ा जा सके। ©Buddywrites #Love #lost #Broken #alone #Life #Mahek #nojohindi #Nojoto
Love #lost #Broken #alone Life #Mahek #nojohindi
read moreBuddywrites
कल रात ख़्वाब में एक बार फिर उससे मुलाकात हुई। बहुत साल बाद वो चेहरा फिर दिखा थोड़ी रुसवाई थोड़ी मनवार हुई आंखों ही आंखों में हज़ार बातें हुई। जब कभी लबों ने कुछ कहना चाहा अजब सी कुछ टकटक हुई। देखते रहे हम दोनों एक दूजे को रात भर यूंही मानों सदियों बाद कोई रात हमारी हुई। पता ही नहीं चला कब रात से अलसुबह हो गई और जाते जाते वो फिर से वही आखिरी अल्फाज़ कह गई। ©Buddywrites #akela #love #lost #broken #life #Mahek #nojohindi #Nojoto
Buddywrites
आजकल फिर से जीने की कोशिश कर रहा हूं एक महक फिर से दिल को छूने लगीं हैं। अच्छा लगने लगा हैं फिर से वो माहौल एक महक फिर से दिल को जो रास आने लगी हैं। ©Buddywrites #Love #Life #Lost #Alone #Broken #Mahek #nojohindi #Nojoto
Buddywrites
अक्सर कुछ पुरानी यादें हमें उन लम्हों में फिर से ले जाती हैं जिन्हें हम दिल के किसी कोने में दफ़न कर चुके होते हैं। और फिर एक दिन उस कोने में दफ़न वो लम्हें किसी ज्वालामुखी की तरह बाहर निकल कर वो तूफ़ान सा माहौल कर देते हैं जिनमें व्यक्ति खुद को संभालते संभालते बिखर जाता हैं किसी मिट्टी के बने घर की तरह। ©Buddywrites #TereHaathMein #Life #Love #Memories #Mahek #Alone #Broken #Nojoto #nojohindi
#TereHaathMein #Life Love #Memories #Mahek #alone #Broken #nojohindi
read moreBuddywrites
दिल की गहराइयों में कहीं आज भी उस शख्स का चेहरा जीवित हैं। भले ही बहुत आगे निकल आया हूं उस जगह से लेकिन आज भी उसका अक्स मेरे में कहीं जीवित हैं। गुमसुम सा होता हैं मन जब कभी उसका अंश ही मन को खुशी देता हैं। ऐसा लगता हैं मानो, उसका अक्स आज भी मेरे में कहीं जीवित हैं। ©Buddywrites #chai #love #lost #broken #alone #tanhai #life #nojohindi #Mahek #Nojoto
Buddywrites
जीवन के इस अंजान सफ़र में अजनबी लोगों का काफ़िला गुजरता रहता हैं। कुछ अजनबी पल भर रुक कर अपने आपको को परिचित कर जाते हैं तो कुछ परिचित अपने आपको अजनबी बना जाते हैं। जीवन में लोगों का आना जाना लगा रहता हैं लेकिन इसी सफ़र में कुछ ऐसे अजनबी भी मिलते हैं जो वास्तविक रूप में अपने होते हैं जिनसे हमें कोई अपेक्षा नहीं होती वो हमारे लिए बहुत कुछ कर जाते हैं और एक सुखमय साथ की अनुभूति मन को शांत कर देती हैं। ©Buddywrites #andhere #love #lost #Birthday #Alone #Mahek #Broken #Nojoto #nojohindi
Buddywrites
एक पल ज़िंदगी में थम कर भी देखा मैंने मेरे साथ वाले बहुत आगे निकल गए और मैं.......... खैर वो कभी साथ थे ही नहीं। यहीं वास्तविक ज़िंदगी होती हैं। आपके साथ भले ही हज़ार लोग खड़े होंगे लेकिन जब आप एक पल के लिए भी रुकोगे तो वो हज़ार लोग आपको अकेला छोड़ निकल जाएंगे और अंत में हमें साथ मिलेगा सिर्फ़ खुद का। इस संसार में हमारा कोई जीवनसाथी हैं तो वो हम खुद ही हैं। ©Nikhil Agarwal #TiTLi #Love #Life #Partner #Alone #Lost #Broken #Mahek #Nojoto #nojohindi
Buddywrites
जी कर देखा हैं मैंने वो लम्हा भी ज़िंदगी का जिसे लोग छूना तक नहीं चाहते। और तुम कहते हो कि अभी तुमने देखा ही क्या हैं इतनी सी उम्र में। ©Nikhil Agarwal #Chhuan #Love #Lost #Broken #Alone #Tanhai #Mahek #Nojoto #nojohindi
Buddywrites
ये आजकल जो चल रहा हैं ज़िंदगी में वो भी बहुत अजीब हैं। खुश तो रहना चाह रहा हूं लेकिन खुश रह भी नहीं पा रहा। चाहता हूं उसी जगह रहना लेकिन उस जगह रह भी नहीं पा रहा। ©Nikhil Agarwal #Aditya&Geet #love #Mahek #Lost #Broken #Alone #Messed #nojohindi #Nojoto