White प्रेम अंगना,खिलखिलाए फूल सा निर्मल महके जीवन देव जागें भीतर मन में बढ़ चलें सबराह पावन जागें सोए भाग सारे, हों दूर जग के सब अंधियारे मां तुलसी,जीवन मुस्कुरातीं रहें नित ईश्वर से भीतर मिलाती रहें यशो कीर्ति ये सुख जो जीवन,दिया जो सब, प्रभु हमको हरपल इसका एहसास हो मन के भंवर में देव जागें,हृदय न कोई उदास हो -ख्याली_जोशी 🥀🥀 देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं ©HUMANITY INSIDE #Moon