Nojoto: Largest Storytelling Platform
khyalijoshi2700
  • 754Stories
  • 42Followers
  • 9.9KLove
    8.5KViews

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White मुझे उसके साथ किस्से नहीं कहानी चाहिए,

सुन रहे हो ना महादेव....
मुझे उसके जैसी नहीं सिर्फ वही चाहिए..!!

                   
                                    -ख्याली_जोशी 🌸

©HUMANITY INSIDE #Shiva
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White मैं अगर तड़पूँ तो तड़पूँ 
मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना,
तुम अगर तड़पे तो
मशहूर हो जाऊंगा मैं 
मजबूर हो जाऊंगा मैं.....
मैं अगर देखूँ तो देखूँ 
मगर तुम ना मुझे देखना...
तुमने अगर मुझे देखा तो,
मशहूर हो जाऊंगा मैं,
मैं अगर चाहूँ तो चाहूँ मगर 
तुम ना मुझे चाहना..
तुमने अगर चाहा तो 
तेरे प्यार में मगरूर हो जाऊँगा मैं..!!

                   HUMANITY_INSIDE 🌸

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White रात गयी तो तारे चले गये 
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गये
हम भी जीत सकते थे कई बाजिया 
बस कुछ अपनों को जिताने की खातिर हारते चले गये...

©HUMANITY INSIDE #Thinking
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

#PulwamaAttack कहीं गूंज रहे थे मोहब्बत के नारे  और यहां शहीद हुए जवान हमारे। 
कहीं उड रहा इश्क़ का गुलाब और  यहां बह गया लहू रंग लाल।

कोई मर रहा था जिस्म के पीछे  यहां जवान लिपटा कफ़न की नीचे। 
कोई दे रहा था तोहफा इश्क़ का  यहां जवान ने दिया तोहफा शहीदी का।

                                                                  -ख्याली जोशी 

किसी के लिए इश्क़ एक मतलब है  यहां जवानों का इश्क़ बेमतलब है। 
किसी के लिए मोहब्बत हफ्ते भर की यहां  जवानों कि मोहब्बत उम्र भर की।

किसी के लिए सिर्फ शब्द है वतन यहां जवानों के लिए इनकी जान है वतन। 
किसी के लिए हिन्दुस्तान है एक नाम यहां जवानों के लिए है आन, बान, और शान।

                                     

                                                                   जय हिन्द 
                                                                  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©HUMANITY INSIDE #PulwamaAttack
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

की बताने की बात तो नहीं है
पर तुम बताने दोगी क्या..?
इश्क़ बेपनाह है तुमसे 
एक बार जताने दोगी क्या..?

और तुम नदी, तुम पहाड़,
तुम तितली , तुम आसमान हो मेरा...
सुनो ना...
एक डिबिया में सिंदूर रखा है मैंने,
तुम लगाने दोगी क्या..?

-ख्याली_जोशी 🌸

©HUMANITY INSIDE #VantinesDay
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White सुनो, कितना अजीब है न प्रेम लिखना 
बिना तुमसे मिले हुए.......

मुझे लगता है कि हृदय में जो समाहित है 
उसे ही प्रेम कहते हैं....

और, अगर ऐसा है तो 
मैं चाहूंगा कि ये एहसास... यूँ ही बना रहे,

तुमसे मिलने के बाद भी, बस तुम्हारे लिए..!!😘


-ख्याली जोशी 🌸

©HUMANITY INSIDE #Moon
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

इश्क़ में तेरे हाल ए दिल बयां करना भी नहीं आता 
और इस दिल को आपके बिना रहना भी नहीं आता..!!

-ख्याली_जोशी 💟

©HUMANITY INSIDE #dilkibaat
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

तुम्हें क्या गुलाब दूँ 
तुम खुद एक गुलाब हो..!!

©HUMANITY INSIDE #HappyRoseDay
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

हम भी खिलेंगे कभी बसंत की फूलों की तरह,
         ये दिल का पतझड़ होना अब रास नहीं आता है ..🌻

-ख्याली_जोशी ✨✨

©HUMANITY INSIDE #Flower
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White वो कहानी जिसे अंजाम देना मुमकिन ना हो,
उसे खूबसूरत मोड़ पर छोड़ देना चाहिए..!!

-ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #sad_qoute
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile