Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई खास बन रहा है एहसास बन रहा है अनजान सा

White कोई खास बन रहा है 
एहसास बन रहा है 
अनजान सारी राहों में  
मेरे साथ चल रहा है 
मेरे सभी जज्बातों का
अलफाज बन रहा है 
खुशबु मिजाज़ बन के
मेरी सांस ढल रहा है 
किस नाम से पुकारूँ मैं 
वो बेनाम चल रहा है 
क़दम क़दम यक़ीन बन
मंज़िल सा चल रहा है 
हर सुबह अरदास में   
इक़रार बन रहा है

©सुरेश सारस्वत #GoodMorning
White कोई खास बन रहा है 
एहसास बन रहा है 
अनजान सारी राहों में  
मेरे साथ चल रहा है 
मेरे सभी जज्बातों का
अलफाज बन रहा है 
खुशबु मिजाज़ बन के
मेरी सांस ढल रहा है 
किस नाम से पुकारूँ मैं 
वो बेनाम चल रहा है 
क़दम क़दम यक़ीन बन
मंज़िल सा चल रहा है 
हर सुबह अरदास में   
इक़रार बन रहा है

©सुरेश सारस्वत #GoodMorning