Nojoto: Largest Storytelling Platform

अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा मैं

अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा 
मैं हमेशा से कहता हुआ आया हूँ 

पर सच मानो तो महसूस होता है कभी कभी कि कोई तो साथ होना 
चाहिए कोई तो पास होना चाहिए जो आपको कह सके परेशान
 ना हो सब सही हो जाएगा 
कोई तो हो जो आपके अकेलेपन से जब आप थक चुके हो तो 
आपके सिर को अपने गोद में रख कर आपके बालों को सहला सके 
जब आप तकलीफ़ और बीमारियो से जूझ रहे हो आप कुछ खा तक 
नहीं पा रहे हो और आप में उठने तक की ताक़त ना हो तब कोई आप को 
कम से कम इक ग्लास पानी का तो दे सके जिससे आप दवा खा सको 
परेशानियों में तकलीफ़ों में आप को कुछ ज़्यादा ही अकेलापन लगता है
 तब आपको कोई अपना मान सके आपका कोई अपना हो जो आकों 
थोड़ी देर के लिए सम्भाल सके वरना तो शिव की कृपा से सब बढ़िया ही है 
जो कोई हाल पूछे तो जवाब 
बस सब बढ़िया 
ही है 
ज़िंदगी में आप सब कमा लो और जब कोई अपना ना कमा
 सको तो वो सारी कमाई धन दौलत सब बेकार लगती है
#ख़ैर
#सब बढ़िया है आप बताओ

©पूर्वार्थ #intezaar
अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा 
मैं हमेशा से कहता हुआ आया हूँ 

पर सच मानो तो महसूस होता है कभी कभी कि कोई तो साथ होना 
चाहिए कोई तो पास होना चाहिए जो आपको कह सके परेशान
 ना हो सब सही हो जाएगा 
कोई तो हो जो आपके अकेलेपन से जब आप थक चुके हो तो 
आपके सिर को अपने गोद में रख कर आपके बालों को सहला सके 
जब आप तकलीफ़ और बीमारियो से जूझ रहे हो आप कुछ खा तक 
नहीं पा रहे हो और आप में उठने तक की ताक़त ना हो तब कोई आप को 
कम से कम इक ग्लास पानी का तो दे सके जिससे आप दवा खा सको 
परेशानियों में तकलीफ़ों में आप को कुछ ज़्यादा ही अकेलापन लगता है
 तब आपको कोई अपना मान सके आपका कोई अपना हो जो आकों 
थोड़ी देर के लिए सम्भाल सके वरना तो शिव की कृपा से सब बढ़िया ही है 
जो कोई हाल पूछे तो जवाब 
बस सब बढ़िया 
ही है 
ज़िंदगी में आप सब कमा लो और जब कोई अपना ना कमा
 सको तो वो सारी कमाई धन दौलत सब बेकार लगती है
#ख़ैर
#सब बढ़िया है आप बताओ

©पूर्वार्थ #intezaar