अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा मैं हमेशा से कहता हुआ आया हूँ पर सच मानो तो महसूस होता है कभी कभी कि कोई तो साथ होना चाहिए कोई तो पास होना चाहिए जो आपको कह सके परेशान ना हो सब सही हो जाएगा कोई तो हो जो आपके अकेलेपन से जब आप थक चुके हो तो आपके सिर को अपने गोद में रख कर आपके बालों को सहला सके जब आप तकलीफ़ और बीमारियो से जूझ रहे हो आप कुछ खा तक नहीं पा रहे हो और आप में उठने तक की ताक़त ना हो तब कोई आप को कम से कम इक ग्लास पानी का तो दे सके जिससे आप दवा खा सको परेशानियों में तकलीफ़ों में आप को कुछ ज़्यादा ही अकेलापन लगता है तब आपको कोई अपना मान सके आपका कोई अपना हो जो आकों थोड़ी देर के लिए सम्भाल सके वरना तो शिव की कृपा से सब बढ़िया ही है जो कोई हाल पूछे तो जवाब बस सब बढ़िया ही है ज़िंदगी में आप सब कमा लो और जब कोई अपना ना कमा सको तो वो सारी कमाई धन दौलत सब बेकार लगती है #ख़ैर #सब बढ़िया है आप बताओ ©पूर्वार्थ #intezaar