Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने भुला दिया तुझको, ये समझा दिया सबको। पर खुद क

मैंने भुला दिया तुझको,
ये समझा दिया सबको।
पर खुद को कैसे समझायें?
जो भूला नहीं तुझको।

तेरी बातें सुनकर,
नाराज हो जाता हूँ सबके सामने।
पर कैसे बतलायें?
तेरी बातें याद करके,
अकसर रो देता हूँ खुदा के सामने।

तेरी बुराई करे कोई,
तो खामोश हो जाता हूँ उसके सामने।
पर कैसे बतलायें?
कि तुफान आ जाती है मेरे सामने।

ये जो तेरी ख्वाइश है,
मेरी मजबूरी बन कर छायी है।
पर इस मजबूरी को,
अपनी ख्वाइश बतलाता हूँ।

©Patel Gourav Kumar
  Maine bhula diya tujhko,
Ye samjha diya sabko...

Maine bhula diya tujhko, Ye samjha diya sabko... #शायरी

628 Views