सुनो लड़कियों तुम कहो तो अपना एक अलग शहर बसाया जाए इन क़ज़्ज़ाको के शहर में बसर अच्छा नहीं हमने सुना है लोग कहते हैं यहां संगत बुरा हो तो असर अच्छा नहीं तुमको लक्ष्मी मानकर हम पूजते रहे कुछ ने लूटा तुम्हें यह खबर अच्छा नहीं इन कज्जाको को कोख में पालती हो तुम छोड़ चलो अब इतना सबरं अच्छा नहीं यह प्यार और ब्याह अगले जन्म में कर लेंगे हमको लगता है इस जन्म में यह जहर अच्छा नहीं तुम सोच लो खूब फिर बताना हमें हम सच कह रहे हैं यह शहर अच्छा नहीं ©साइबेरियन #MereKhayaal